Environment and Ecology PYQ – 2013

 

1. निम्नलिखित पर विचार कीजिए:

1. तारा कछुआ
2. मॉनीटर छिपकली
3. वामन सूअर
4. स्पाइडर वानर

उपर्युक्त्त में से कौन-से भारत में प्राकृतिक रूप में पाए जाते हैं?
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

उत्तर (a) केवल 1, 2 और 3

 

 

2. निम्नलिखित में से कौन-से भारत के कुछ भागों में पीने के जल में प्रदूषक के रूप में पाए जाते हैं?

1. आर्सेनिक
2. सारबिटॉल
3. पत्लुओराइड
4. फार्मेल्डिहाइड
5. यूरेनियमनीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2, 4 और 5
(c) केवल 1,3 और 5
(d) 1, 2, 3, 4 और 5

उत्तर (c) केवल 1,3 और 5

 

03. निम्नलिखित जन्तुओं पर विचार कीजिए :

1. समुद्री गाय
2. समुद्री घोड़ा
3. समुद्री सिंह
उपर्युक्त्त में से कौन-सा / से स्तनधारी है / हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और
(d) 1, 2 और 3

उत्तर (b) केवल 1 और 3

 

04. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:

1. नोक्रेक जीवमण्डल रिज़र्व : गारो पहाड़ियाँ
2. लोगटक (लोकटक) झील : बरैल क्षेत्र
3. नाम्डाफा राष्ट्रीय उद्यान : डफ्ला पहाड़ियाँ
उपर्युक्त्त युग्मों में से कौन – सा / से सही सुमेलित है/हैं?
a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) कोई नहीं

उत्तर (a) केवल 1

 

5. घासस्थलों में वृक्ष पारिस्थितिक अनुक्रमण के अंश के रूप में किस कारण घासों को प्रतिस्थापित नहीं करते हैं?

(a) कीटों एवं कवकों के कारण

(b) सीमित सूर्य के प्रकाश एवं पोषक तत्त्वों की कमी के कारण
(c) जल की सीमाओं एवं आग के कारण
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर (c) जल की सीमाओं एवं आग के कारण

 

6. पारितंत्रों की घटती उत्पादकता के क्रम में उनका निम्नलिखित में से कौन-सा अनुक्रम सही है ?

(a) महासागर, झील, घासस्थल, मैंग्रोव
(b) मैंग्रोव, महासागर, घासस्थल, झील
(c) मैंग्रोव, घासस्थल, झील, महासागर
(d) महासागर, मैंग्रोव, झोल, घासस्थल

उत्तर (c) मैंग्रोव, घासस्थल, झील, महासागर

 

7. पुराने और प्रयुक्त कम्प्यूटरों या उनके पुर्जो के असंगत / अव्यवस्थित निपटान के कारण, निम्नलिखित में से कौन-से ई- अपशिष्ट के रूप में पर्यावरण में निर्मुक्त होते हैं:

1. बेरिलियम
2. कैडमियम
3. क्रोमियम
4. हेप्टाक्लोर
5. पारद
6. सीसा
7. प्लूटोनियम
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) केवल 1, 3, 4, 6 और 7
(b) केवल 1, 2, 3, 5 और 6
(c) केवल 2, 4, 5 और 7
(d) 1,2,3,4,5,6 और 7.

 

उत्तर (b) केवल 1, 2, 3, 5 और 6

 

8. अम्ल वर्षा किनके द्वारा होने वाले पर्यावरण प्रदूषण के कारण होती है ?

(a ) कार्बन डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन
(b) कार्बन मोनो ऑक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड
(c) ओज़ोन और कार्बन डाइऑक्साइड
(d) नाइट्रस ऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड

Ans – d

 

9. पारितंत्रों में खाद्य श्रृंखलाओं के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. खाद्य श्रृंखला उस क्रम का निदर्शन करती है, जिसमें जीवों की एक श्रृंखला एक-दूसरे के आहार द्वारा पोषित होती है।
2. खाद्य श्रृंखला एक जाति की समष्टि के अन्तर्गत पाई जाती है।
3. खाद्य श्रृंखला उस प्रत्येक जीव की संख्याओं का जो दूसरों के द्वारा निदर्शन करती है। निदर्शन करती हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा /से सही है / हैं ?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) 1, 2 और 3
(d) कोई नहीं

 

उत्तर (a) केवल 1

 

10. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:

राष्ट्रीय उद्यान उद्यान से होकर बहने वाली
1. कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान गगा
2. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान : मानस
3. साइलेन्ट वैली राष्ट्रीय उद्यान : कावेरी
उपर्युक्त युग्मों में से कौन सा / से सही सुमेलित है। हैं?
(a) 1 और 2
(b) केवल 3
(c) 1 और 3
(d) कोई नहीं

उत्तर (d) कोई नहीं

 

11. मरुस्थल क्षेत्रों में जल हास को रोकने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा / से पर्ण रूपान्तरण होता है।। होते हैं?

1. कठोर एवं मोमी पर्ण
2. लघु पर्ण अथवा पर्णहीनता
3. पर्ण की जगह कॉटें
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
1.2 और 3
केवल 1 और 3

उत्तर (c) 1, 2 और 3

 

12. निम्नलिखित भारतीय प्राणिजात पर विचार कीजिए:

1. घड़ियाल
2. चर्मपीठ कूर्म (लेदरबैक टर्टल)
3. अनूप मृग
उपर्युक्त में से कौन-सा / से संकटापन्न है / हैं ?
( a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) 1,2 और 3
(d) कोई नहीं

उत्तर (c) 1, 2 और 3

 

13. निम्नलिखित में से कौन-सी, विषुवतीय वनों की अद्वितीय विशेषता है / विशेषताएँ हैं?

1. ऊँचे, घने वृक्षों की विद्यमानता जिनके किरीट निरन्तर वितान बनाते हों
2. बहुत सी जातियों का सह-अस्तित्व हो
3. अधिपादपों की असंख्य किस्मों की विद्यमानता हो
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d)1, 2 और 3

उत्तर (d) 1, 2 और 3

 

14. संसार के सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण मत्स्यन क्षेत्र उन क्षेत्रों में पाए जाते हैं, जहाँ

(a) कोष्ण तथा शीत वायुमण्डलीय धाराएँ मिलती हैं
b) नदियाँ सागरों में प्रचुर मात्रा में ताज़ा जल प्रवाहित करती हैं
(c) कोष्ण तथा शीत सागरीय धाराएँ मिलती हैं
(d) महाद्वीपीय शेल्फ तरंगित है

उत्तर (c) कोष्ण तथा शीत सागरीय धाराएँ मिलती हैं

 

15. पारितंत्र में खाद्य श्रृंखलाओं के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से किस प्रकार का । के जीव अपघटक जीव कहलाता है । कहलाते हैं ?

1. विषाणु
2. कवक
3. जीवाणु

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

उत्तर (b) केवल 2 और 3

 

16. प्रकाश रासायनिक धूम का बनना किनके बीच अभिक्रिया का परिणाम होता है?

(a) NO2, 03 तथा पेरॉक्सीऐसिटिल नाइट्रेट के बीच, सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में
b) CO, O2 तथा पेरॉक्सीऐसिटिल नाइट्रेट के बीच, सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में
(c) CO, CO2 तथा NO2 के बीच, निम्न ताप पर
(d) NO2 के उच्च सांद्रण, 03 तथा CO के बीच, शाम के समय

उत्तर (a) NO2, 03 तथा पेरॉक्सीऐसिटिल नाइट्रेट के बीच, सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में

 

17. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पद, केवल जीव द्वारा ग्रहण किये गये दिक स्थान का ही नहीं, बल्कि जीवों के समुदाय में उसकी कार्यात्मक भूमिका का भी वर्णन करता है?

(a) संक्रमिका (ईकोटोन)
(b) पारिस्थितिक कर्मता
(c) आवास
(d) आवास क्षेत्र

उत्तर (b) पारिस्थितिक कर्मता

 

17. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें किनमें सिंह- पुच्छी वानर (मॅकाक) अपने प्राकृतिक आवास में पाया जाता है?

1. तमिलनाडु
2. केरल
3. कर्नाटक
4. आंध्र प्रदेश

( a) केवल 1,2, और 3

 

19. निम्नलिखित में से कौन-सा / से, मृदा में नाइट्रोजन को बढ़ाता है / बढ़ाते हैं?

1. जन्तुओं द्वारा यूरिया का उत्सर्जन
2. मनुष्य द्वारा कोयले को जलाना
3. वनस्पति की मृत्यु
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

उत्तर (c) केवल 1 और 3

 

20. निम्नलिखित जीवों पर विचार कीजिए :

1. एगैरिकस
2. नॉस्टॉक
3. स्पाइरोगाइरा
उपर्युक्त में से कौन-सा / से जैव उर्वरक के रूप में प्रयुक्त होता है / होते हैं?
(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 2 और 3
(d) केवल 3

उत्तर (b) केवल 2

Environment & Ecology Prelims PYQ UPSC In Hindi

 

Read Also –   

 UPSC MAINS PREVIOUS YEAR QUESTION SUBJECT WISE 

 

FACEBOOK

KOO APP

INSTAGRAM

TWITTER

PINTEREST