Environment and Ecology Prelims PYQ UPSC In Hindi – 2014
Environment and Ecology Prelims PYQ UPSC In Hindi
Environment and Ecology Prelims PYQ UPSC In Hindi
(1). बम्बई नेचुरल हिस्टरी सोसाइटी (BNHS) के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. यह पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त संगठन है।
2. यह क्रिया-आधारित अनुसंधान, शिक्षा एवं लोक जागरूकता के माध्यम से प्रकृति को बचाने का प्रयास करता है।
3. यह आम जनता के लिए प्रकृति खोज यात्राओं एवं शिविरों का आयोजन एवं संचालन करता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा /से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर. (c) केवल 2 और 3
(2). भूमण्डलीय पर्यावरण सुविधा’ के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा /से कथन सही है/हैं?
(a) यह जैव-विविधता पर अभिसमय एवं जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र ढाँचा अभिसमय के लिए वित्तीय क्रियाविधि के रूप में काम करता है।
(b) यह भूमण्डलीय स्तर पर पर्यावरण के मुद्दों पर वैज्ञानिक अनुसंधान करता है।
(c) यह OECD के अधीन एक अभिकरण है, जो अल्पविकसित देशों को उनके पर्यावरण की सुरक्षा के विशिष्ट उद्देश्य प्रौद्योगिकी और निधियों का अन्तरण सुकर बनाता है।
(d) दोनों (a) और (b)
उत्तर. (a) यह ‘जैव-विविधता पर अभिसमय’ एवं ‘जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र ढाँचा अभिसमय’ के लिए वित्तीय क्रियाविधि के रूप में काम करता है।
(3). वेटलैंड्स इंटरनेशनल’ नामक संरक्षण संगठन के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा /से कथन सही है/हैं?
1. यह रामसर अभिसमय के हस्ताक्षरकर्ता देशों द्वारा बनाया गया एक अन्तः सरकारी संगठन है।
2. यह ज्ञान के विकास और संग्रहण के लिए तथा व्यावहारिक अनुभव का बेहतर नीतियों हेतु पक्षसमर्थन करने के लिए क्षेत्र स्तर पर कार्य करता है।
दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर – (b) केवल 2
(4). गंगा नदी डॉलफिन की समष्टि में हास के लिए शिकार- चोरी के अलावा और क्या सम्भव कारण हैं?
1. नदियों पर बाँधों और बराज़ों का निर्माण
2. नदियों में मगरमच्छों की समष्टि में वृद्धि
3. संयोग से मछली पकड़ने के जालों में फँस जाना
4. नदियों के आस-पास के फसल खेतों में संश्लिष्ट उर्वरकों और अन्य कृषि रसायनों का इस्तेमाल
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c)केवल 1, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
उत्तर. (c) केवल 1, 3 और 4
(5). कई घरेलू उत्पादों, जैसे गद्दों और फर्नीचर की गद्दियों (अपहोल्स्टरी) में ब्रोमीनयुक्त ज्वाला मंदकों का उपयोग किया जाता है। उनका उपयोग क्यों कुछ चिन्ता का विषय है?
1. उनमें पर्यावरण में निम्नीकरण के प्रति उच्च प्रतिरोधकता है।
2. वे मनुष्यों और पशुओं में संचित हो सकते हैं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर. (c) 1 और 2 दोनों
(6). निम्नलिखित पर विचार कीजिए:
1.चमगादड़
2. भालू
3. कृन्तक (रोडेन्ट)
उपर्युक्त में से किस प्रकार के जंतु शीतनिष्क्रियता की परिघटना का प्रेक्षण किया जा सकता हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 1, 2 और 3
(d) शीतनिष्क्रियता उपर्युक्त में से किसी में भी नहीं प्रेक्षित की जा सकती
उत्तर. (c) 1, 2 और 3
(7). निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:
1. दाम्पा टाइगर रिज़र्व : मिज़ोरम
2. गुमटी वन्यजीव अभयारण्य : सिक्किम
3. सारामती शिखर : नागालैंड
उपर्युक्त युग्मों में से कौन – सा / से सही सुमेलित है/हैं?
( a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर. (c) केवल 1 और 3
(8). यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से होकर गुजरते हैं, तो आपको यह देखने को मिल सकता है कि अनेक प्रकार के पक्षी, चरने वाले पशुओं/भैंसों के पीछे-पीछे चलते हैं और उनके घास में चलने से अशान्त होने वाले कीटों को पकड़ते हैं।
निम्नलिखित में से कौन-सा / से ऐसा / ऐसे पक्षी है/हैं?
1. चित्रित बलाक
2. साधारण मैना
3. काली गर्दन वाला सारस
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) 1 और 2
(b) केवल 2
(c) 2 और 3
(d) केवल 3
उत्तर. (b) केवल 2
(9). लाइकेन, जो एक नग्न चट्टान पर भी पारिस्थितिक अनुक्रम को प्रारम्भ करने में सक्षम हैं, वास्तव में किनके सहजीवी साहचर्य हैं?
(a) शैवाल और जीवाणु
(b)शैवाल और, कवक
(c) जीवाणु और कंवक
(d) कवक और मॉस
उत्तर. (b)शैवाल और, कवक
(10). यदि आप हिमालय से होकर यात्रा करते हैं, तो आपको वहाँ निम्नलिखित में से किस पादप / किन पादपों को प्राकृतिक रूप में उगते हुए दिखने की सम्भावना है?
1. बांज
2. बुरुंश
3. चंदन
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
उत्तर. (a) केवल 1 और 2
(11). निम्नलिखित में से कौन-से कुछ महत्वपूर्ण प्रदूषक हैं जो भारत में इस्पात उद्योग द्वार मुक्त किये जाते हैं?
1. सल्फर के ऑक्साइड
2. नाइट्रोजन के ऑक्साइड
3. कार्बन मोनो ऑक्साइड
4. कार्बन डाइ ऑक्साइड
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1, 3 और 4
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
उत्तर. (d) 1, 2, 3 और 4
(12). जैव-विविधता के साथ-साथ मनुष्य के परम्परागत जीवन के संरक्षण के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण रणनीति निम्नलिखित में से किस एक की स्थापना करने में निहित है ?
(a) जीवमण्डल निचय (रिज़र्व )
(b) वानस्पतिक उद्यान
(c) राष्ट्रीय उपवन
(d) वन्यजीव अभयारण्य
उत्तर. (a) जीवमण्डल निचय (रिज़र्व)
(12). वैज्ञानिक दृष्टिकोण यह है कि विश्व तापमान पूर्व औद्योगिक स्तर से 2°C से अधिक नहीं बढ़ना चाहिए। यदि विश्व तापमान पूर्व औद्योगिक स्तर से 3 °C के परे बढ़ जाता है, तो विश्व पर उसका सम्भावित असर क्या होगा ?
1. स्थलीय जीवमण्डल एक नेट कार्बन स्रोत की ओर प्रवृत्त होगा।
2. विस्तृत प्रवाल मर्त्यता घटित होगी।
3. सभी भूमण्डलीय आर्द्रभूमि स्थायी रूप से लुप्त हो जाएँगी।
4. अनाजों की खेती विश्व में कहीं भी सम्भव नहीं होगी।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2, 3 और 4
(d) 1.2, 3 और 4
उत्तर. (b) केवल 1 और 2
(13). नीम के पेड़ के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. कुछ जाति के कीटों और बरुथियों के प्रचुरोद्भवन को नियंत्रित करने के लिए नीम के तेल का प्रयोग कीटनाशक के रूप में किया जा सकता है।
2. नीम के बीजों का प्रयोग जैव-ईंधन और अस्पताल अपमार्जकों का निर्माण करने में होता है।
3. नीम के तेल का अनुप्रयोग औषधि उद्योग में होता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा /से सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3.
उत्तर. (c) केवल 1 और 3
(14).पारिस्थितिक-संवेदी क्षेत्रों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा /से कथन सही है/हैं?
1. पारिस्थितिक-संवेदी क्षेत्र वे क्षेत्र हैं, जिन्हें वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के अधीन घोषित किया गया है।
2. पारिस्थितिक संवेदी क्षेत्र को घोषित करने का प्रयोजन है, उन क्षेत्रों में केवल कृषि को छोड़कर सभी मानव क्रियाओं पर प्रतिबन्ध लगाना
दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) केवल 1
(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 2
(d) न तो 1 और न ही 2
उत्तर. (d) न तो 1 और न ही 2
(15). निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1.भारतीय पशु कल्याण बोर्ड, पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 के अधीन स्थापित है।
2. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण एक सांविधिक निकाय हैं।
3. राष्ट्रीय गंगा नदी द्रोणी प्राधिकरण की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 3
उत्तर. (b) केवल 2 और 3
Read Also –
UPSC MAINS PREVIOUS YEAR QUESTION SUBJECT WISE