जीवन में सगल कैसे बने | जीवन में सगल बनने के लिए क्या करे | Success tips in hindi | Jiwan me safal kaise bane | Jiwan me sagal kaise ho 

वर्तमान में जहाँ बेरोजगारी की दर अत्यंत ऊपर जा चुकी हैं । वही हमारे देश में competition प्रतिस्पर्धा भी बहुत अधिक बढ़ गया हैं। ऐसे में जहाँ युवाओ पर दबाव बढ़ा हैं, वही ये भी अत्यंत आवश्यक हो गया हैं कि अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए कम से कम गलती की जाए। सफलता पाने के लिए 5 जरूरी कदम या how to successful in life in hindi | success tips in hindi लेख में कुछ ऐसे ही सावधानियों या निर्णयों के विषय मे चर्चा की गई हैं। जिनको जीवन मे उतारना अत्यंत आवश्यक हैं।

जीवन में सफल बनने के लिए निम्नलिखित बाते अवश्य ध्यान रखे – 

  1. लक्ष्य क्यो पाना चाहते हो –

जीवन में प्रोत्साहन motivation अत्यंत आवश्यक हैं। अगर मोटिवेशन आंतरिक ( internal motivation ) होगा तो हमें बार बार बाहर से मोटिवेशन लेने की जरूरत नही पड़ेगी। आंतरिक मोटिवेशन ( internal motivation) का सबसे अच्छा तरीका ये है कि हम जीवन मे ये साफ तौर पर सोच विचार कर ले कि हमने जीवन का जो लक्ष्य रखा हैं। वो क्यों पाना हैं ? क्यो हम जीवन मे वही लक्ष्य पाना चाहते हैं ?
अगर आपने why क्यों ? का सही से जवाब ढूंढ लिया तो फ़िर लक्ष्य पाने के या सफल होने के उतने ही chance बढ़ जाते हैं।
अनेक युवाओ को देखा हैं कि उन्हें बार बार motivate होने के लिए बाहरी साधन का सहारा लेना पड़ता हैं। ये जब ही होता है , जब हमारे में अपने लक्ष्य को लेकर स्पष्टता का अभाव होता हैं।
अगर हमको अपने लक्ष्य को लेकर ये प्रश्न साफ होगा कि हमे अपना लक्ष्य क्यो पाना हैं ?
समझो हमारे सफल होने में आने वाली सबसे बड़ी बाधा हमने दूर कर ली है।

  1. असफल व्यक्तियों से भी सीखें-

जीवन मे जितना जरूरी सफल व्यक्तियों से सलाह लेना हैं । उतना ही जरूरी असफल व्यक्तियों के अनुभव से भी सीखना होता हैं। सफल व्यक्ति ऐसे अनेक तरीके बता सकते है जिन्हें अपनाकर आप सफल हो सकते हैं। वही असफल व्यक्ति भी ऐसे अनेक गलतियां बताएंगे जिनसे आपको दूर रहना होता हैं।
जीवन में अगर किसी रास्ते पर जा रहे होते हैं तो अनेक जगह चेतावनियां लिखी होती हैं। जैसे यहाँ धीरे चले तीव्र मोड़ हैं आदि आदि।
ऐसे ही जीवन रूपी रास्ते पर चलते हुए भी अनेक ऐसे मोड़ आते हैं । अगर उनके विषय मे पहले ही चेतावनी ले ली जाए तो बेहतर होता हैं।
असफल व्यक्ति की सलाह भी जीवन मे बहुत मायने रखती हैं। एक उदाहरण से समझे तो जब एडिसन बल्ब बनाते समय अनेक बार असफल हुए तो उन्होंने कहा था कि-
मैं असफल नहीं हुआ बल्कि अनेक ऐसे तरीके खोजे जिनसे सफल नही हुआ जा सकता था ।

अतः असफल व्यक्ति अनेक ऐसे तरीके बताएगा जिनसे बचकर आप अपने जीवन मे जल्दी अपने लक्ष्य को पा सकते हैं।

  1. हवाओं या अफवाहों से टकराना भी जरूरी –

जीवन में बहुत प्रतिभाएं इस डर से ही समाप्त हो जाती हैं कि वो अफवाहों या लोगो की फालतू बातों के खिलाफ कदम नहीं उठा पाते हैं। जीवन में बहुत से काम लोग इसी डर से नही कर पाते हैं क्योंकि उनके मन मे ये सवाल बैठा होता है कि लोग क्या कहेंगे ?
अगर आपको अपनी प्रतिभा और इच्छाशक्ति पर विश्वास है तो आप हवाओं से जरूर टकराओ। क्योंकि एक टूटे हुए पत्ते को हवा और पानी भी बहा ले जाता हैं। जबकि एक पेड़ से लगे हुए पत्ते का जो मजबूती से पेड़ को पकड़े हैं। उसका तूफान भी कुछ नही बिगाड़ सकता हैं।

सकारात्मकता के साथ मजबूती से खड़े रहे। और अपने लक्ष्य को पाने के लिए हवाओ से भी टकरा जाओ।

4 . नकारात्मकता से सकरात्मकता की तरफ बढ़ो-

जीवन में अनेक व्यक्ति ऐसे देखे होंगे जो हर स्थिति में कुछ न कुछ नकारात्मक ढूंढ ही लेते हैं। ऐसे व्यक्ति अपनी सोच से ही अपनी सफलता का दर कम कर लेते हैं। अगर जीवन मे कोई भी लक्ष्य प्राप्त करना हैं तो आपको नकारत्मक सोच से सकारात्मक सोच की ओर बढ़ना ही होगा।
सकारात्मक व्यक्ति हर स्थिति में अपने लक्ष्य की ओर ही नज़र रखता हैं । लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए उसके जीवन मे कैसी भी स्थिति आ जाएं वो उस स्थिति में हमेशा सकारात्मक ही ढूंढने के प्रयास करता हैं।
यही सकारात्मक सोच ( positive thinking) उसमे इतना साहस भरती रहती हैं कि वो किसी भी हालत में हार मानने को तैयार नहीं होता है।

  1. जीवन में Risk लेना भी जरूरी –

जीवन में कुछ नया करने से भागने वाले या जीवन मे जोख़िम न लेने वाले अपनी परिस्तिथि में परिवर्तन तो कर ही नही पाते है साथ ही जीवन के एक नए अनुभव से भी वंचित रह जाते हैं। इसप्रकार जीवन मे जोख़िम न लेने वाले इंसान शायद एक जोख़िम ही ले रहे होते हैं; क्योंकि वो न तो अपने सामर्थ्य को सही से पहचान पाते हैं और न ही अपनी सीमाओं को समझ पाते है। जब व्यक्ति बार बार प्रायस करता हैं और अगर वो असफल भी हो रहा हैं तब भी वो हर बार अपने व्यक्तित्व में मौजूद एक कमी को दूर कर रहा होता हैं।

Success tips in hindi | Jiwan me safal kaise bane

Facebook 

 

यह भी पढ़े :-

दिमाग़ को नुकसान देने वाली 11 आदतें | 11 bad habits that damage your brain in Hindi | 11 Brain damaging habits in Hindi

सकारात्मक सोच कैसे बनाये ? HOW TO DEVELOP POSITIVE THINKING IN HINDI

ऑनलाइन शिक्षा : फायदे और नुकसान । ONLINE EDUCATION : ADVANTAGES & DISADVANTAGES ।

गुस्सा क्यों आता हैं ? कैसे काबू या निंयत्रित करें ? / How to Control Anger / Anger Management Tips in Hindi

How to avoid procrastination in Hindi ? काम टालने की आदत कैसे छोड़े ?