किताबें पढ़ने के फ़ायदे।BENIFITS OF READING BOOKS IN HINDI 

BENIFITS OF READING BOOKS IN HINDI 

बचपन से ही किताबे हमारी दोस्त की तरह हमारे साथ रहती हैं। बचपन में चाहे शिक्षा प्राप्त करने की शुरआत हो या युवा अवस्था में कोई पत्रिका पढ़कर अपने व्यक्तित्व विकास की बात हो किताबे जन्म से लेकर मृत्यु तक किसी न किसी रूप में हमारे जीवन का भाग होती है। किताबो को अगर हम अपना दोस्त बना ले या कहे की जितनी जल्दी हो सके अगर अच्छी से अच्छी किताब पढ़ने की आदत दाल ले उठना ही अच्छा रहेगा। इस लेख में किताबे पढ़ने की आदत तथा उसके फायदों के बारे में ही बात की गयी हैं।

यहाँ सिर्फ़ पाठ्यक्रम से संबंधित पुस्तकों या किताबे पढ़ने की बात नहीं हो रहीं है बल्कि सामान्य तौर पर किताबें या पुस्तकें पढ़ने की आदत के विषय मे बताने की कोशिश की गई हैं।

अनेक समस्याओं के समाधान के तौर पर किताबें पढ़ने के बारे में कहा जाता हैं । आख़िर हमारे व्यक्तित्व में ऐसा क्या परिवर्तन होता है कि हमें केवल एक या दो समस्या के समाधान के लिए ही नहीं बल्कि अनेक समस्याओं के समाधान के लिए पढ़ने की सलाह दी जाती हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ लाभ के बारे में जो पढ़ने से होते हैं।

1. शब्दकोश में वृद्धि  –

किताबें पढ़ने के फ़ायदे में सबसे पहला जो फ़ायदा होता हैं वो ये हैं कि इससे हमारे शब्दकोश में वृद्धि होती हैं। जिसका प्रयोग हम अपने जीवन मे अनेक तरह से कर सकते हैं। किसी वक्ता के पास जितना बड़ा शब्दकोश होगा वो उतनी ही आसानी से अपनी बात रख पाएंगा। इससे लिखने और बोलने में सहजता , सरलता व स्पष्टता आती हैं।

2. संचार कौशल विकास या भाषा पर अधिकार-

किताबें पढ़ने के फ़ायदे में दूसरा अहम् फायदा ये है कि इससे शब्द कोश में वृद्धि होने से संचार कौशल का विकास होता हैं। जिससे आम जीवन से लेकर नौकरी या व्यवसाय में भी बहुत सहायता प्राप्त होती हैं। जिससे हम अनेक लोगो से सरलता से संचार स्थापित कर सकते हैं। इससे हमारा भाषा पर अधिकार या कहे कि हमारी भाषाई विशिष्टता में भी वृद्धि होती हैं।

3. विश्लेषण क्षमता में विकास-

विश्लेषण क्षमता एक ऐसी क्षमता हैं जो हमें भीड़ से अलग प्रकार का दृष्टिकोण प्रदान करती हैं। हमारी जितनी अधिक विश्लेषण क्षमता होगी हम उतनी ही अलग तरह से इस संसार को देख पाएंगे । विश्लेषण क्षमता का सबसे अधिक लाभ ये होता है कि हम किसी स्थिति में बेवजह वाद विवाद में नही उलझते बल्कि एक विशेष प्रकार से तथ्यों का विश्लेषण करते हुए निष्कर्ष तक पहुँचने का प्रयास करते हैं।

4. तनाव में कमी-

अनेक अनुसंधानों में ये सिद्ध हुआ है कि हमारी पढ़ने की आदत हमे तनाव से बचाने में सहायता करती हैं। ये सत्य है कि पढ़ने से हमे अनेक नई जानकारी प्राप्त होती हैं और हमारा मस्तिष्क पहले से ज्यादा तेज होता हैं । जो हमे तनाव से बचाए रखता हैं। पढ़ने से हम अपने मस्तिष्क को एक लक्ष्य या कार्य मे व्यस्त रखते हैं । जिससे हमें कुछ ऐसा सोचने का बहुत कम समय मिलता हैं जो हमे तनाव की ओर ले जाएं। आज के भौतिकवादी युग में किताबे पढ़ने के फायदे में ये फायदा अत्यंत अहम् हो जाता हैं।

5.एकाग्रता में वृद्धि –

पुस्तक पढ़ने से एकाग्रता में वृद्धि होती हैं । पढ़ते समय हमारा मस्तिष्क एक निश्चित कार्य पर अपना ध्यान केंद्रित रखता हैं। जिससे एक तरह से एकाग्रता का अभ्यास ही हो रहा होता हैं । एकाग्रता में वृद्धि से हमारे जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव आते हैं क्योंकि हम प्रतिदिन के कार्यों को भी बड़े ध्यान से करते हैं। जिससे हमारे कार्य कम समय और न्यूनतम गलतियों के साथ समाप्त हो जाते हैं । जिससे एक आंतरिक खुशी का एहसास होता हैं ।

6. जीवन स्तर में वृद्धि –

पढ़ने से जीवन में एक सकारात्मक बदलाव आता हैं। इससे हम किसी भी कार्य को करने से पहले उसके अनेक पहलुओं पर पहले से ज्यादा और अच्छे तरीके से गौर कर सकते हैं। जिससे हम कुछ ऐसे अनावश्यक कार्य करने से बच जाते हैं जो हमें कही न कही कष्ट दे सकते थे।

7. आत्म साक्षात्कार में सहायक-

अनेक महापुरुषों और शास्त्रों में कहा गया है कि दुनिया को जानने से पहले ये आवश्यक है कि खुद को जाना जाए। हम जब अनेक तरह की पुस्तकों का अध्ययन करते हैं।  तो हमे अनेक ऐसे बिंदु और तथ्य प्राप्त होते हैं , जो हमे अपने जीवन को जानने में सहायता देते हैं। अध्ययन से हमें ऐसी  क्षमता प्राप्त होती है जिससे हमें खुद से संपर्क स्थापित कर पाते हैं। ये कहा भी जाता हैं कि इंसान सबसे मिलना याद रखता हैं परंतु खुद से मिलना भूल ही गया हैं।
अतः अध्ययन से हमें आत्म साक्षात्कार की क्षमता प्राप्त होती हैं।

8. मस्तिष्क का व्यायाम-

जिस प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए शारीरिक गतिविधियों की आवश्यकता होती है ; उसी प्रकार अध्ययन मस्तिष्क के लिए आवश्यक होता हैं। आमतौर पर कहा जाता है कि अगर चाकू का प्रयोग अधिक समय से न किया जाए तो उसपर जंग लग जाता हैं । उसी प्रकार मस्तिष्क के प्रयोग में न लाने के कारण उसपर भी जंग लग जाता है अर्थात हमारी मानसिक क्षमता में कमी आती हैं। अध्ययन उसी जंग को साफ़ करने का काम करता हैं।

BENIFITS OF READING BOOKS IN HINDI 

Read Also- 

How to avoid procrastination in Hindi ? काम टालने की आदत कैसे छोड़े ?

मैडिटेशन / ध्यान क्या हैं , कैसे करें , इसके फायदे | MEDITATION KAISE KARE , BENEFITS IN HINDI

How to earn money online in Hindi ? Online paise kaise kamaye 2021 ?

नकारात्मक व्यक्तियों से कैसे बचें । HOW TO DEAL WITH NEGATIVE / TOXIC PEOPLE IN HINDI

 

FACEBOOK

KOO APP

INSTAGRAM

TWITTER