How to earn money online for students? Online paise kaise kamaye 2021 ?

How to earn money online
समाज मे हर तरह के लोग रहते हैं। कुछ आर्थिक तौर पर सक्षम होते है तो कुछ इतने कमजोर होते है कि उनके बच्चे सही से शिक्षा प्राप्त करने में भी सक्षम नहीं हो पाते हैं। आज के डिजिटल दौर में अनेक ऐसे कौशल है जिनकी सहायता से विद्यार्थी पढ़ाई के साथ साथ भी पैसे कमा कर अपने खर्च उठा सकते हैं। How to earn money online for students?
आज का दौर कौशल का दौर है, जिसके पास जितना कौशल है वो जीवन मे उतना ही सफल माना जाता हैं। जीविका के साधन चलाने के लिए आज के डिजिटल युग मे कौशल अत्यंत जरूरी हैं।
अगर विद्यार्थी कॉलेज के समय से ही कौशल के बल पर पैसे कमाने शुरू कर देते हैं तो उन्हें कॉलेज के बाद भी ज्यादा समस्या नहीं आएगी।  How to earn money online ? Online Paise kaise kamaye?

Some Ways How to earn money online-

7 ways for students How to earn money online- 

आगे देखते है कुछ ऐसे तरीके जिससे स्टूडेंट्स अपना ख़र्चा चलाने के लिए पैसे कमा सकते हैं –

 

1. यु ट्यूब ( You Tube)-

ये एक ऐसा माध्यम हैं , जो सभी उम्र के व्यक्तियों के लिए एक पसंदीदा माध्यम बन गया हैं। यहाँ डाटा की पूरी भरमार उपलब्ध हैं।  यहाँ न तो टॉपिक की कमी है और न ही उन टॉपिक्स पर बात करने वाले व्यक्तियों की। ये एक ऐसा माध्यम है कि अगर आपके पास कोई भी कौशल है ; तो आप you tube के माध्यम से अच्छा पैसा कमा सकते हों।
कुकिंग , गाना, कविता , एक्टिंग , शिक्षा , स्वास्थ्य , योग, ध्यान , ट्रेवलिंग , पर्सनल ब्लॉग , कॉमेडी , न्यूज़ , मोटिवेशनल , इन्वेस्टमेंट   आदि अनेक ऐसे क्षेत्र है जिसमें अनेक you tubers के पास एक भारी संख्या में subscribers मौजूद हैं ।
आपको जिस क्षेत्र में ज्ञान और कौशल है। उस क्षेत्र में अपना you tube चैंनल जितनी जल्दी हो शुरू कर दे। आज डिजिटल दौर में सब व्यक्ति एक क्लिक पर अपनी समस्या का समाधान चाहते हैं।
जब से भारत में कनेक्टिविटी थोड़ी अच्छी हुई है तब से बच्चे  , युवा  , बुजुर्ग सभी कुछ न कुछ समय you tube पर जरूर व्यतीत करते हैं।

2. कंटेंट राइटर ( Content Writer )-

आज जिस प्रकार you tube पर हर तरह की जानकारी मौजूद हैं। उसी प्रकार वेबसाइट और ब्लॉग के माध्यम से भी अनेक टॉपिक्स पर आर्टिकल पढ़ सकते हैं।
अगर आप किसी क्षेत्र में अच्छा ज्ञान रखते हैं। और आपके पास लेखन कौशल ( writing skill) हैं। तो आप भी किसी क्षेत्र में एक ब्लॉग शुरू कर सकते हैं। जैसे आप अभी ये लेख HKT BHARAT BLOG पर पढ़ रहे हैं।
गूगल आपको अनेक भाषओं में google adsense की मान्यता देता हैं। अगर आपकी स्थानीय भाषा भी गूगल की लिस्ट में है तो आप अपनी स्थानीय भाषा मे भी जानकारी दे सकते हैं। और अगर आप सही तरह से कुछ समय के लिए लगातार मेहनत करते हैं। तो आप यहाँ से भी अच्छा कमा सकते हैं।
ये भी जरूरी नही कि आप नयी वेबसाइट बनाओ, आप अन्य वेबसाइट के लिए भी लिख सकते हो।
जिसमे शब्दो के अनुसार आप पैसे ले सकते हो।
कंटेंट राइटर भी अनेक माध्यमो के लिए लिख सकते है जैसे – you tube के लिए कंटेंट लिख सकते है, वेबसाइट या ब्लॉग के लिए लिख सकते हैं।
एक अच्छा कंटेंट राइटर बनने के लिए क्या क्या योग्यताएं होनी चाहिए ये जानने के लिए हमारा ये लेख जरूर पढ़ें –

3. Digital Marketing –

जिस प्रकार कंपनी में मार्केटिंग के लिए वेकैंसी निकलती हैं। जो फील्ड में जाकर कंपनी के प्रोडक्ट की मार्केटिंग करते हैं। उसी प्रकार डिजिटल तौर लार भी अब मार्केटिंग होती हैं। डिजिटल मार्केटिंग का क्षेत्र अब बहुत बड़ा क्षेत्र बन गया हैं।
आप ऑनलाइन भी डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर सकते हैं। एक बार कोर्स करने के बाद थोड़ा अनुभव हो जाने के बाद। उस क्षेत्र में अच्छी माँग हैं।

4. Online Teaching –

आप अगर पढ़ाना पसंद करते है , और किसी विषय मे अच्छा ज्ञान रखते हैं। तो आप ऑनलाइन पढ़ा कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आप खुद का एक you tube चैनल बना सकते हैं या आप दूसरे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर जाकर पढ़ा सकते हैं। ऐसे अनेक प्लेटफार्म है जहाँ बच्चे सवाल पूछते है , आपको वहाँ जवाब देना होता है या बच्चो को समझाना होता है। अगर आपका पढ़ाने का तरीका बच्चो को पसंद आता हैं । तो आप वहाँ इतनी कमाई भी कर सकते हो जितनी शायद ही आप किसी नौकरी में करते।

5. Graphic Designer –

अगर आप फ़ोटो के साथ अच्छी एडिटिंग कर लेते हैं। और कुछ फोटो एडिटिंग ऍप्लिकेशन्स को सही से प्रयोग करना जानते है। तो आप graphic designer बन सकते हो। आज डिजिटल युग में सभी कंपनी को अपने प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचने के लिए अच्छे दिखने वाली या कहे कि ग्राहक को आकर्षित करने वाले फ़ोटो डिजिटल मार्केटिंग के लिए चाहिए होती हैं। you tube चैनल पर भी अनेक graphic designer की जॉब निकलती रहती हैं।

6. फ़ोटो ऑनलाइन बेच कर – 

अगर फोटोग्राफी अच्छे से करते है या ये आपकी हॉबी हैं। तो आप अलग अलग तरह की फोटोज़ ऑनलाइन बेच सकते हैं। आमतौर पर प्रकृति से संबंधित या रियल लाइफ फोटोज को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता हैं।

7. Affiliate Marketing –

अगर आपके पास कोई वेबसाइट या ब्लॉग हैं तो आप  किसी प्रोडक्ट्स का review करके उसे अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर प्रमोट कर सकते हैं। जिससे आपको कुछ  कमीशन मिलेगी।
इसी प्रकार के अनेक ऐसे तरीके है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं। ये तो बस अनेक तरीके में से मात्र तरीके बताए गए हैं।
अतः आप जिस प्रकार का कौशल रखते हैं। उस कौशल का फायदा उठा कर आप पैसे कमा सकते हैं।
और समय के साथ साथ कुछ न कुछ कौशल भी अवश्य सीखते रहे।
How to earn money online in Hindi ?
Search Terms – How to earn money online in hindi ,  online paise kaise kamaye 2021 ,  ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए।