ISRAEL IRON DOME DEFENCE SYSTEM / इजराइल आयरन डोम डिफेन्स सिस्टम

पिछले कुछ दिनों से इजराइल और फिलिस्तीन के झगड़ो की वजह से आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम काफ़ी चर्चाओं में बना हुआ हैं। इजराइल ने फिलिस्तीन से हुई इन झड़पों में फिलिस्तीन के ख़िलाफ़ आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम का प्रयोग किया हैं। IRON DOME DEFENCE SYSTEM


क्या हैं-
 


आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम (Iron Dome Air Defence System ) एक ऐसा एयर डिफेंस सिस्टम हैं जो जमीन से हवा में मार करता हैं। यह एक छोटी दूरी का एयर डिफेंस सिस्टम हैं। आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम (Iron Dome Air Defence System ) इजराइल की ओर आने वाली मिसाइलों और रॉकेटों को ट्रैक करता हैं , ओर उन्हें बेअसर कर देता हैं। आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम (Iron Dome Air Defense System ) में एक रडार और तामीर (Tamir) इंटरसेप्टर मिसाइल मौजूद है।

IRON DOME v3 png
IRON DOME DEFENSE SYSTEM

IRON DOME DEFENSE SYSTEM का उपयोग –


इसका उपयोग निम्न के गतिविधियों का प्रतिरोध करने के लिए किया जाता हैं- 

  • रॉकेट
  • तोप
  • हेलीकाप्टर
  • मानव रहित हवाई जहाज़ ( UAV – unmanned aerial vehicle)
  • मोर्टार
  • विमान


IRON DOME AIR DEFENSE SYSTEM किसके द्वारा बनाया गया हैं-

  • आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम (Iron Dome Air Defense System ) को राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम ( Rafael Advanced Defense System) और इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ( Israel Aerospace Industries) द्वारा विकसित किया गया हैं।
  • वर्ष 2011 में तैनात किया गया था।


IRON DOME AIR DEFENSE SYSTEM के घटक और कार्यप्रणाली – 


आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम (Iron Dome Air Defense System ) में मुख्य रूप से तीन प्रणालियां होती हैं। ये तीनो प्रणालियां एक साथ कार्य करके जहाँ तैनात की जाती हैं, उस क्षेत्र को सुरक्षा कवच प्रदान करती हैं।

1. Radar ( रडार ) – खतरे को पता लगाने के लिए ।

2. हथियार नियंत्रण – हथियार नियंत्रण और युद्ध प्रबंधन प्रणाली , यह रडार और मिसाइल के बीच संपर्क करता हैं। 

3. मिसाइल फायर – मिसाइल फायरिंग यूनिट 

READ ALSO 10 THINGS TO LEARN FROM TVF ASPIRANTS | TVF ASPIRANTS से हमें ये 10 बाते जरुर सीखनी चाहिए। TVF ASPIRANTS SE KYA SIKHE

READ ALSO – WHAT IS BIO TERRORISM / जैव आतंकवाद क्या हैं ? / BIO TERRORISM IN HINDI