BSNL और BBNL का विलय | BSNL and BBNL Merger in Hindi 

BSNL and BBNL Merger in Hindi

 

BSNL and BBNL Merger in Hindi
BSNL and BBNL Merger in Hindi

कुछ दिन पहले ही  केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (BBNL –  Bharat Broadband Network Limited) के भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL- Sanchar Nigam Limited ) के साथ विलय को मंज़ूरी दी है।

ज्ञात हो कि पहली बार अप्रैल 2022 में BSNL के साथ BBNL के विलय की घोषणा की गई थी। 

BBNL –  Bharat Broadband Network Limited क्या हैं ? What is BBNL ?

BBNL विशेष प्रयोजन वाहन (SPV- Special Purpose Vehicle) हैं।  BBNL को भारतनेट परियोजना को लागू करने हेतु स्थापित किया गया था। भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड जिसे भारतनेट के नाम से भी जाना जाता है, सरकार के स्वामित्व में है जो ब्रॉडबैंड अवसंरचना प्रदान करती है। इसे संचार मंत्रालय के अंतर्गत दूरसंचार विभाग द्वारा स्थापित किया गया है।

BSNL- Sanchar Nigam Limited

 BSNL का मुख्यालय नई दिल्ली में है।  BSNL दूरसंचार विभाग के स्वामित्व में काम करता हैं।  इसकी स्थापना 1 अक्तूबर, 2000 को की गई थी। यह देश में सबसे बड़ी सरकारी स्वामित्व वाली वायरलेस दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी है।

 जिसके तहत BSNL की संपत्ति का स्वामित्व सरकार के पास होगा। वर्तमान में 6.83 लाख किलोमीटर से अधिक का ऑप्टिकल फाइबर केबल नेटवर्क BSNL के पास  उपलब्ध है। 

भारत की 1.85 लाख ग्राम पंचायतों में , यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (USOF) का उपयोग करते हुए 67 लाख किलोमीटर तक ऑप्टिकल फाइबर बिछाया गया है।

 

Read Also – 

डिजिटल बलात्कार ( Digital Rape in Hindi ) क्या हैं। बलात्कार से संबंधित कानूनी प्रावधान । What is Digital Rape and Punishment For Digital Rape in India

संत तुकाराम का जीवन परिचय , दर्शन और शिक्षाएं | Sant Tukaram Biography In Hindi

उत्तर प्रदेश में कुल रामसर स्थल । Total Ramsar Sites in UP in Hindi UPSC / UPPCS

UPSC IAS (Mains) 2021 General Studies (Paper -2) Exam Question Paper in Hindi |  यूपीएससी आईएएस 2021 (मुख्य परीक्षा) सामान्य अध्ययन पेपर -2 

HKT BHARAT YOUTUBE CHANNEL

FACEBOOK

KOO APP

INSTAGRAM

TWITTER

PINTEREST

HKT BHARAT YOUTUBE CHANNEL