FUTURE INDEFINITE TENSE IN HINDI | RULES , EXAMPLES OF FUTURE INDEFINITE TENSE IN HINDI

सामान्य भविष्य काल (Future Indefinite Tense in Hindi) में सबसे पहले इसकी पहचान करना सीखेंगे। जिन वाक्यों के अंत मे  गा , गी , गे  आदि आता हैं; उसे सामान्य भविष्य काल (Future Indefinite Tense in Hindi) कहते हैं।

सामान्य भविष्य काल (Future Indefinite Tense in Hindi) में कर्ता द्वारा भविष्य  में कोई क्रिया करने का  संकेत मिलता हैं।  या कहे कि किसी क्रिया के भविष्य में होने पर  सामान्य भविष्य काल का प्रयोग किया जाता हैं। 

अब आप सामान्य भविष्य  काल को पहचानना सीख ही रहे है साथ ही अब सामान्य वर्तमान काल को इंग्लिश में कैसे लिखते है ये भी देखते हैं।

नियम न – 1-  कर्ता + will / shall + क्रिया का पहला रूप

एकवचन क्रिया के साथ will का प्रयोग किया जाता हैं।

वह जाएगा  – He will go.

श्याम वहाँ जाएगा – Shyam will go there.

वह अभी स्कूल में होगा – He will be at home now.

टमाटर इस साल महंगे होंगे – Tomato will be cheap this year.

नियम न – 2-  और WE कर्ता के साथ आमतौर पर SHALL का प्रयोग किया जाता था या हैं।

जैसे – मैं जाऊँगा –   I shall go ,

हम जायेंगे – We shall go

परन्तु सामान्यतः अब सभी कर्ता के साथ WILL का प्रयोग आम हो गया  हैं।

जैसे – मैं जाऊँगा –  I will go

हम जायेंगे  –  We will go

Future Indefinite Tense in Hindi
Future Indefinite Tense in Hindi

नियम न – 3- जब कहने वाले का निश्चय बताना या दर्शाना हो तो shall का प्रयोग किया जाता हैं।

जब कोई बात होनी ही चाहिए ऐसा अर्थ किसी वाक्य में निहित हो तो उसके लिए shall का प्रयोग किया जाता हैं।

जैसे –

तुम्हे तुम्हारा अधिकार मिलेगा।

You  shall get your right.

उसे यहाँ आने की अनुमति मिलनी ही चाहिए।

He shall be permitted to come here.

अन्य कुछ –

अब  हम कहाँ जाएंगे ?

Where shall we go now ?

मैं कौनसा पेन खरीदू ?

Which pen shall I buy ?

मैं वहाँ कैसे जाऊँगा ?

How shall i go there ?

क्या मैं दरवाजा बंद कर दू ?

Shall I shut the door ?

नकारात्मक वाक्य  /  Future Indefinite Tense negative sentences rules in Hindi

कर्ता + Will Not + क्रिया का पहला रूप

कर्ता + Shall Not + क्रिया का पहला रूप

मैं वहाँ नहीं जाऊँगा।

I Will not go there.

Read Also –

 Types of Tense in Hindi

Present Indefinite Tense 

Past Indefinite Tense

Present continuous Tense
Past Continuous Tense
Future Continuous Tense

Present Perfect Tense
Past Perfect Tense
Future Perfect Tense

अंग्रेजी में विराम चिन्हों का प्रयोग | Punctuation Marks | Punctuation Used in English | Punctuation Symbols | Punctuation in Hindi

How to Speak Fluent English? अंग्रेजी बिना रुके कैसे बोले?

HKT BHARAT YOUTUBE CHANNEL