संसदीय समितियां | List of Indian Parliamentary Committees In Hindi For UPSC
परिचय
भारतीय संसद अनेक कार्यो के बोझ लिए हुए एक संस्था है। जिससे भौगौलिक और सांस्कृतिक विविधता लिए हुए विशाल देश की जनता अनेक संभावनाएं लगाए हुई रहती हैं। संसद के कार्य भी विवधता लिए हुए और प्रकृति में काफी जटिल हैं। संसद के पास सभी कार्यो और विधानों की गहन छानबीन करने के लिए समय की कमी , विशेषज्ञता की कमी आदि महसूस होती हैं। इसलिए ही अनेक समितियां ऐसे अपने कार्यो को सुचारु रूप से करने में सहायता करती हैं। इन समितियों से सम्बंधित तथ्यों जैसे कि समितियों का गठन , कार्यकाल आदि का उल्लेख संविधान में नही मिलता हैं।
संसदीय समितियों के गुण या लक्षण
- संसदीय समितियों को सदन द्वारा ही निर्वाचित या नियुक्त किया जाता हैं।
- संसदीय समितियां लोकसभा के अध्यक्ष या राज्यसभा के सभापति के निर्देशन में कार्य करती हैं।
- संसदीय समिति अपनी रिपोर्ट सदन को या लोकसभा या राजयसभा के अध्यक्ष या सभापति को सौंपती हैं।
- इनका एक सचिवालय भी होता है।
सदीय समितियाँ के प्रकार ( Types of Parliamentary Committees In Hindi)
आमतौर पर संसदीय समितियाँ दो प्रकार की होती हैं
- स्थायी समितियाँ ( Standing or Permanent Committees)
- तदर्थ समितियाँ ( Ad hoc committees )
स्थायी समितियाँ ( Standing or Permanent Committees)
स्थायी समितियाँ का गठन प्रत्येक वर्ष अथवा समय-समय पर किया जाता है। ये स्थायी प्रकृति की होती हैं। ये समितियां निरंतरता के आधार पर कार्य करती हैं।
तदर्थ समितियों ( Ad hoc committees )
तदर्थ समितियों का गठन किसी प्रयोजन या कार्य के लिए किया जाता है , जब वह प्रयोजन या कार्य पूर्ण या समाप्त हो जाता हैं तो इन समितियों का कार्यकाल भी समाप्त हो जाता हैं। अतः तदर्थ समितियां की प्रकृति अस्थायी होती है
स्थायी समितियाँ के प्रकार (Types Of Standing or Permanent Committees)
स्थायी समितियों को कार्य की प्रकृति के आधार पर निम्नलिखित छह प्रकार से वर्गीकरण किया जा सकता है:
1. वित्त समितियाँ
(क) लोक लेखा समिति
(ख) प्राक्कलन समिति,
(ग) सार्वजनिक उद्यमों के लिए गठित समिति (सार्वजनिक उद्यम समिति)
2. विभागीय स्थायी समितियाँ
इनकी संख्या 24 हैं।
3. जाँच के लिए गठित समितियाँ (जाँच समितियाँ)
(क) याचिका अथवा आवेदन के लिए गठित समिति
(याचिका समिति)
(ख) विशेषाधिकार समिति
(ग) आचार समिति
4. परीक्षण एवं नियंत्रण के लिए गठित समितियाँ
(क) सरकारी आश्वासन समिति
(ख) अधीनस्थ विधायन समिति
(ग) विचारार्थ प्रस्तुत विषयों के लिए गठित समिति
(घ) अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति
(च) स्त्री सशक्तीकरण समिति
(छ) लाभ के पदों के लिए गठित संयुक्त समिति
5. सदन के दैनन्दिन कार्यों से सम्बन्धित समितियाँ
(क) कार्य सलाहकार समिति
(ख) सदस्यों के निजी विधेयकों एवं संकल्पों के लिए गठित समिति
(ग) विनियम समिति’
(घ) सदन की बैठकों से सदस्यों की अनुपस्थिति के लिए गठित समिति
6. सदन समितियाँ अथवा सेवा समितियाँ (सदस्यों को सुविधाएँ अथवा सेवाएँ प्रदान करने वाले प्रावधानों से सम्बन्धित ):
(क) सामान्य प्रयोजन समिति
(ख) सदन समिति
(ग) पुस्तकालय समिति
(घ) सदस्यों के वेतन-भत्तों के लिए संयुक्त समिति
List of Indian Parliamentary Committees In Hindi For UPSC
Biography of Netaji Subhas Chandra Bose in Hindi | नेताजी सुभाष चंद्र बोस : जीवनी | पराक्रम दिवस