भारतीय सेना के लिये नई रक्षा प्रणाली | New Defense System for Indian Army in Hindi 

 

New Defense System for Indian Army  

New Defense System for Indian Army

रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सेना की आधुनिकीकरण योजनाओं के एक भाग के रूप में भारतीय सेना को एफ-इंसास (F-INSAS), निपुण माइंस, लैंडिंग क्राफ्ट असॉल्ट (LCA) सहित कई नई रक्षा प्रणालियाँ सौंपी हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको इन नई रक्षा प्रणालियों के बारे में विस्तार से बताएंगे।

 

भारतीय सेना के लिये विभिन्न नई रक्षा प्रणाली | Various New Defense System for Indian Army

 

  • एफ-इंसास ( F-INSAS ) प्रणाली:

एफ-इंसास (F-INSAS) का तात्पर्य Future Infantry Soldier as a System ( फ्यूचर इन्फैंट्री सोल्जर एज ए सिस्टम ), एक प्रणाली के रूप में भविष्य  के सैनिक है।
यह पैदल सेना हेतु आधुनिकीकरण का एक कार्यक्रम है, जिसका मुख्य उद्देश्य सैनिक की परिचालन क्षमता को बढ़ाना है।
इस कार्यक्रम के तहत, सैनिकों को आधुनिक प्रणालियों से लैस किया जायेगा।
यह आधुनिक प्रणालियाँ रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO)और आयुध कारखानों के पारिस्थितिकी तंत्र सहित भारतीय संस्थाओं द्वारा स्वदेशी रूप से डिज़ाइन किये गए हैं।

एफ-इंसास ( F-INSAS ) प्रणाली के अंतर्गत शामिल सैन्य-हथियार एवं उपकरण:

  • AK – 203 असॉल्ट राइफल:

यह रूस की गैस एवं मैगजीन से चलने वाली, सेलेक्ट फायर असॉल्ट राइफल है। इसकी रेंज 300 मीटर है।

  • मल्टी – मोड हैंड ग्रेनेड:

इसका उपयोग रक्षात्मक और आक्रामक तरीके के तौर पर किया जा सकता है।

रक्षात्मक मोड में, हैंड ग्रेनेड तब फेकें जाते हैं, जब फेंकने वाले  के पास  कवर  मौजूद  होता है।

आक्रामक मोड में, हैंड ग्रेनेड फ्रग्मेंट नहीं होते हैं और विरोधी को इसके विस्फोट से हानि पहुँचती है।

  • बैलिस्टिक हेलमेट और बैलिस्टिक गॉगल्स:

यह बुलेट-प्रूफ वेस्ट के साथ सैनिकों को छोटे प्रोजेक्टाइल और फ्राग्मेंट्स से सुरक्षा के लिये बैलिस्टिक हेलमेट तथा बैलिस्टिक गॉगल्स प्रदान करता है।
हेलमेट और बुलेट प्रूफ जैकेट एके – 47 राइफल से दागी गई 9 एमएम की गोलियों और गोला-बारूद से सैनिक की रक्षा करने में सक्षम हैं।

  • अन्य उपकरण:

विभिन्न स्थिति एवं परिस्थितियों के अनुसार जागरूकता बढ़ाने के लिये कमांड पोस्ट और साथी सैनिकों के साथ सूचनाओं के वास्तविक समय में आदान-प्रदान के लिये हैंड्स-फ्री, सुरक्षित उन्नत संचार सेट के साथ आता है।

New Defense System for Indian Army  

 

  • निपुण माइंस:

निपुण माइंस स्वदेशी रूप से डिज़ाइन और विकसित की गई एंटी – पर्सनल माइंस हैं, जिन्हें DRDO ने ‘ सॉफ्ट टारगेट ब्लास्ट मूनिशन ‘ कहा है। एंटी-पर्सनल माइंस का इस्तेमाल इंसानों के खिलाफ किया जाता है, जबकि एंटी-टैंक माइंस का इस्तेमाल भारी वाहनों के लिये किया जाता है।
रूस के PFM-1 और PFM-1S को आमतौर पर ‘ बटरफ्लाई माइन ‘ या ‘ ग्रीन पैरट ‘ के रूप में जाना जाता है। बटरफ्लाई माइन एक अत्यंत संवेदनशील कार्मिक-विरोधी बारूदी सुरंग है।
ये माइंस घुसपैठियों और दुश्मन की पैदल सेना के खिलाफ रक्षा की पहली पंक्ति के रूप में कार्य करते हैं।
ये आकार में छोटे होते हैं और बड़ी संख्या में तैनात किये जा सकते हैं।
ये सीमाओं पर सैनिकों को सुरक्षा प्रदान करते हैं और उनके शस्त्रागार में मौजूदा एंटी-पर्सनल माइंस की तुलना में अधिक शक्तिशाली और प्रभावी हैं।

 

  • लैंडिंग क्राफ्ट असॉल्ट ( एलसीए ):

लैंडिंग क्राफ्ट असॉल्ट ( LCA ) पैंगोंग त्सो झील में वर्तमान में उपयोग की जाने वाली सीमित क्षमताओं वाली नावों के प्रतिस्थापन के रूप में काम करने के लिये है। लैंडिंग क्राफ्ट असॉल्ट ( LCA ) पूर्वी लद्दाख में पानी की बाधाओं को पार करने की क्षमता को बढ़ाया है। लैंडिंग क्राफ्ट असॉल्ट ( LCA ) तरह के जहाज़ पहले से ही भारतीय नौसेना में परिचालन में हैं।

 

  • अन्य रक्षा प्रणालियाँ:

  • सौर फोटोवोल्टिक ऊर्जा परियोजना:

देश के सबसे चुनौतीपूर्ण इलाके और परिचालन क्षेत्रों में से एक सियाचिन ग्लेशियर है। विभिन्न उपकरणों को संचालित करने हेतु क्षेत्र में बिजली की पूरी आवश्यकता केवल कैप्टिव जनरेटर आपूर्ति के माध्यम से पूरी की जाती थी। समग्र ऊर्जा आवश्यकताओं में सुधार और जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता को कम करने के लिये सौर फोटोवोल्टिक ऊर्जा परियोजना संयंत्र स्थापित किया गया है।

रक्षा मंत्रालय ने सेना को टी-90 टैंकों के लिये थर्मल इमेजिंग साइट, हैंड हेल्ड थर्मल इमेजर और लंबी दूरी पर सामरिक संचार के लिये फ्रीक्वेंसी-हॉपिंग रेडियो रिले भी प्रदान किया।

इसके अलावा निगरानी मिशनों में हेलीकॉप्टरों की मदद के लिये रिकॉर्डिंग सुविधा के साथ डाउनलिंक उपकरण भी सौंपे गए। इस प्रणाली का उपयोग करते हुए टोही डेटा रिकॉर्ड किया जाता है और इसे तभी उपयोग किया जा सकता है जब हेलीकॉप्टर बेस पर वापस आ जाए।

कुछ अन्य रक्षा प्रणालियों में इन्फैंट्री प्रोटेक्टेड मोबिलिटी व्हीकल क्विक रिएक्शन फाइटिंग व्हीकल और मिनी रिमोटली पायलटेड एरियल सिस्टम सर्विलांस, इन्फैंट्री बटालियन और मैकेनाइज़्ड यूनिट स्तर पर डिटेक्शन तथा टोही शामिल हैं।

New Defense System for Indian Army  

New Defense System for Indian Army

 

:- ALSO READ -:

वैदिक काल में नारी शिक्षा की स्थिति। Women education status in Vedic Period in Hindi |

ऑनलाइन शिक्षा : फायदे और नुकसान । ONLINE EDUCATION : Advantages & Disadvantages ।

महिला सशक्तिकरण एवं महिला शिक्षा : बदलाव भी है जरूरी । WOMENS EMPOWERMENT and WOMENS EDUCATION IN HINDIIN HINDI : Change is also important ।

शिक्षा का महत्व | IMPORTANCE OF EDUCATION |

युवा भारत और शिक्षा । विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को इन अध्यापक की बात अवश्य सुननी चाहिए। YOUNG INDIA AND EDUCATION

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस। मातृभाषा और उसका महत्व। Importance Of INTERNATIONAL MOTHER LANGUAGE DAY IN HINDI

बुल्ली बाई एप क्या है? बुल्ली बाई एप। Bulli Bai App। Bulli Bai App in Hindi। Bulli Bai App Kya Hai?

मोबाइल फोन, डिजिटल उपकरणों को आप चला रहे है या आपको वह चला रहे है ? Are you running mobile phones, digital devices or are they running you ? डिजिटल उपवास | Digital Fast | Effects of Technology in Hindi

BHITOLI (भिटौली) : एक परंपरा अपने परिवारजनों के इंतज़ार की | BHITOLI : A TRADITION OF UTTARAKHAND 

उत्तराखंड का राज्य वृक्ष बुरांश | BURANSH ; STATE TREE OF UTTARAKHAND| FLOWERS OF BURANSH

चार धाम यात्रा | उत्तराखंड चार धाम | Char Dham Yatra in Hindi | Uttarakhand Char Dham Yatra in Hindi

UTTARAKHAND LAND LAW | उत्तराखंड भू  कानून | LAND LAW OF UTTARAKHAND

Kaafal (काफल) : उत्तराखंड का दैवीय गुणों वाला फल।

उत्तराखंड का पारंपरिक लोकपर्व  फूलदेई  | PHOOL DEI ; A TRADITIONAL FESTIVAL OF UTTARAKHAND IN HINDI

 

HKT BHARAT YOUTUBE CHANNEL

FACEBOOK

KOO APP

INSTAGRAM

TWITTER

PINTEREST