Public Policy Importance and Issues UPSC Notes in Hindi

लोक निति का महत्व ( Public Policy Importance and Issues)

Public Policy Importance and Issues
Public Policy Importance and Issues

1. सार्वजनिक नीतियां सार्वजनिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सरकार के हाथों में एक महत्वपूर्ण उपकरण हैं। उदाहरण के लिए आर्थिक विकास का पुनर्वितरण, अविकसित राज्यों को सहायता अनुदान और विशेष श्रेणी का दर्जा देना।
2. वित्तीय समावेशन और सामाजिक समावेशन के माध्यम से समावेशी विकास को बढ़ावा देना ।
3. गरीबी और भुखमरी को खत्म करना, सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज देना। उदाहरण मनरेगा, आयुष्मान भारत अभियान, जमींदारी सुधार, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013।
4. नीतियों का मुख्य उद्देश्य सामाजिक स्थिरता लाना भी होता हैं। समावेशी विकास के माध्यम से अलगाव और सामाजिक संघर्ष को कम किया जा सकता हैं।

सार्वजानिक नीतियों से सम्बंधित मुद्दे –

  • भारत में एक ही विषय को कई मंत्रालयों द्वारा देखा जाता है ।
  • भारत में नीति निर्माण का कार्य आमतौर पर ऊपरी स्तर तक ही सीमित रहता है मतलब कि सही से जमीनी स्तर पर समस्याओं के अवलोकन का आभाव होता हैं। जिससे अनेक बार जमीनी स्तर पर मौजूद समस्याओं की सही से जानकारी नहीं मिल पाती हैं। जिससे नीति के उद्देश्य व क्रियान्वयन में अंतर के कारण नीति अपने उद्देश्य को प्राप्त करने में सक्षम नहीं हो पाती हैं।
  • नीति निर्माण से पहले के चरण में सलाह व परामर्श प्रक्रिया को सही से न किया जाना। जिससे इस प्रक्रिया में विशेषज्ञ या वांछित लोग शामिल नहीं हो पाते हैं उसका परिणाम ये होता है कि विकल्पों पर सही से चर्चा नहीं हो पाती हैं।
  • एक मान्यता के अनुसार नीति निर्माण में पुरानी व लचर नीतियों का ही पालन करना नीति निर्माण की सबसे बड़ी खामी है।
  • अनेक बार नीतियाँ के निर्माण में सही से अध्ययन एवम शोध कार्य नहीं किया जाता है। जिसमे केवल ऊपरी समस्याओं को तो इंगित कर लिया जाता है पर बुनियादी समस्याओं पर ध्यान ही नहीं जाता हैं। Public Policy Importance and Issues
Public Policy Importance and Issues
Public Policy Importance and Issues

Read Also –

 लोक नीति को बनाने के विभिन्न चरण  |  What is Public Policy , Public Policy Formulation UPSC Notes In Hindi

सुशासन क्या होता है / What is Good Governance in Hindi / Issues of Good Governance in Hindi

FACEBOOK

KOO APP

INSTAGRAM

TWITTER

PINTEREST

Public Policy Importance and Issues