Major Committees of the Constituent Assembly of India In Hindi | samvidhan sabha ki samitiya

  • संविधान सभा के विभिन्न कार्यों को करने के लिए कुछ समितियों का गठन संवधन सभा द्वारा किया गया था।
  • संविधान सभा की कुल 22 समितियाँ थीं
  • इनमें से केवल 8 ही सबसे महत्वपूर्ण समितियाँ थीं,
  • जबकि शेष छोटी और सहायक समितियाँ थीं।
  • 10 समितियां प्रक्रियात्मक मामलों को संभालती थीं।
  • 12 समितियां मूल मामलों को संभालती थीं।

प्रमुख समितियां और उनके अध्यक्षों का विविरण निम्न है –

1 समिति अध्यक्ष
2 संघीय संविधान समिति पं. जवाहरलाल नेहरू
3 संघीय शक्तियों संबंधी समिति पं. जवाहरलाल नेहरू
4 राज्यों (States) संबंधी समिति पं. जवाहरलाल नेहरू
5 प्रक्रिया विषयक नियमों संबंधी समिति डॉ. राजेंद्र प्रसाद
6 संचालन (Steering) समिति डॉ. राजेंद्र प्रसाद
7 प्रारूप समिति डॉ. भीम राव अम्बेडकर
8 मौलिक अधिकारों, अल्पसंख्यकों एवं जनजातीय और अपवर्जित क्षेत्रों संबंधी सलाहकार समिति सरदार वल्लभभाई पटेल
9 प्रांतीय संविधान समिति सरदार वल्लभभाई पटेल
10 (i) मूल अधिकार उपसमिति जे.बी. कृपलानी
11 (ii) अल्पसंख्यक उपसमिति एच.सी. मुखर्जी
12 (iii) पूर्वोत्तर सीमांत जनजातीय क्षेत्रों और असम के अपवर्जित एवं आंशिक रूप से अपवर्जित क्षेत्रों संबंधी उपसमिति गोपीनाथ बारदोलोई
13 (iv) अपवर्जित और आंशिक रूप से अपवर्जित क्षेत्रों (असम के अतिरिक्त) संबंधी उपसमिति ए.वी. ठक्कर
14 नागरिकता पर तदर्थ समिति एस. वरदाचारी
15 कार्य संचालन (Order of Business) संबंधी समिति के.एम. मुंशी
16 सदन (House) समिति बी. पट्टाभि सीतारमैया
17 राष्ट्रीय ध्वज संबंधी तदर्थ समिति डॉ. राजेंद्र प्रसाद
18 संविधान सभा के कार्यकरण (Functions) संबंधी समिति जी.वी. मावलंकर
19 वित्त एवं स्टाफ समिति डॉ. राजेंद्र प्रसाद
20 प्रत्यय-पत्र (Credential) संबंधी समिति / साख समिति अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर
21 प्रेस दीर्घा समिति उषा नाथ सेन
22 संघ के संविधान के वित्तीय प्रावधानों पर विशेषज्ञ समिति नलिनी रंजन सरकार

 

 

Read Also –  

FACEBOOK