नौकरी छोड़ समाजसेवा में आए , सादगी से लोगों का दिल जीतने वाले , संघ में विशेष पकड़ वाला युवा चेहरा ठाकुरद्वारा से मजबूत उम्मीदवार – ठाकुर अजय प्रताप सिंह | Thakur Ajay Pratap Singh Thkurdwara seat 

जहाँ आज मध्यवर्गीय परिवार के अनेक युवा ये सपना देखते है कि उनकी अच्छी सी नौकरी लग जाएं और फिर उनका जीवन का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। वही एक ऐसा भी युवा है जो लाखों की नौकरी छोड़ आज अपनी मातृभूमि के लिए समाज सेवा में लगा हुआ हैं।  2014 में जब देश मे सत्ता परिर्वतन हो रहा था तब देश से बहुत दूर विदेश में भी एक युवा का ह्रदय परिवर्तन हो रहा था। तभी उस युवा को भी अपने बचपन की शिक्षा और आरएसएस के सानिध्य में बनाये समाज सेवा के लक्ष्य को जीने का सही समय आता प्रतीत हुआ । और देश हित में अपना कुछ योगदान देने के लिए उस युवा ने विदेश में अपनी लाखो की नौकरी छोड़ दी और भारत लौट आये। इन युवा समाज सेवी और युवा नेता का नाम हैं – ठाकुर अजय प्रताप सिंह ( Thakur Ajay Pratap Singh Thkurdwara seat )

Thakur Ajay Pratap Singh thakurdwara Seat 26
ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट – 26

ठाकुर अजय प्रताप सिंह प्रारंभिक जीवन और शिक्षा ( Thakur Ajay Pratap Singh Thkurdwara seat ) 

अजय प्रताप सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के तहसील ठाकुरद्वारा के गाँव नारायणपुर छंगा में एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था।

अजय प्रताप सिंह की प्रारंभिक शिक्षा कक्षा 1 से 12 तक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में संपन्न हुई। उसके पश्चात इन्होंने राजकीय पॉलिटेक्निक काशीपुर से 3 वर्षीय टेक्निकल डिप्लोमा की शिक्षा प्राप्त की । तत्पश्चात गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से बीटेक में शिक्षा ग्रहण की। अजय प्रताप सिंह ने अनेक बहुराष्ट्रीय कंपनी जैसे कि DELL / HCL / NTT DATA आदि में प्रबंधक के रूप में कार्य अनुभव प्राप्त किया तथा अपनी सेवाएं प्रदान की। इस दौरान इन्होंने कई बड़े देशों जैसे अमेरिका ,इंग्लैंड, दुबई, ओमान, जॉर्जिया ,इजिप्ट आदि का भ्रमण भी किया।

बचपन से ही सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शिक्षा ग्रहण करने के कारण तथा बाल अवस्था से ही आरएसएस की शाखा में जाने के कारण अजय प्रताप सिंह के जीवन में अनुशासन और मातृ भूमि लिए समर्पण कूट कूट कर भरा था। तथा अनेक देशों के भ्रमण के दौरान भी इनके मन में भारतीय मातृभूमि और अपनी संस्कृति के प्रति प्रेम बना रहा।

ठाकुर अजय प्रताप सिंह नौकरी छोड़ आए समाजसेवा में  ( Thakur Ajay Pratap Singh Thkurdwara seat ) 

Thakur Ajay Pratap Singh thakurdwara seat 26
ठाकुर अजय प्रताप सिंह ठाकुरद्वारा सीट

2014 में भारत में लोकसभा चुनाव से पहले जब भारतीय जनता पार्टी ने श्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित किया। तब अजय प्रताप सिंह विदेश में थे, तब इन्होने मन बनाया कि अब उचित समय आ गया है कि केवल अब अपने बारे में ना सोच कर अपने देश हित और समाज हित के बारे में भी सोचा जाए और कुछ कार्य किया जाए । तो यह विदेश से नौकरी छोड़ कर समाज सेवा करने के लिए भारत वापस आ गए।

अजय प्रताप सिंह ने विदेश से आने के बाद आईटी टीम में दो-तीन महीने काम किया। उसके बाद इन्होंने अपनी जन्मभूमि ठाकुरद्वारा में आकर समाज सेवा करने का निर्णय किया और उसके बाद यह अपनी जन्मभूमि ठाकुर द्वारा विधानसभा में आ गए। तब से वहां पर समाज सेवा कार्य कर रहे हैं।

ठाकुर अजय प्रताप सिंह ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट
ठाकुर अजय प्रताप सिंह ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट

अजय प्रताप सिंह ने जिले में युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पद पर रहकर पार्टी हित में अनेक कार्य किये। इनकी मातृभूमि के प्रति प्रेम ,समाज हित के लिए समर्पित जीवन तथा पार्टी के प्रति समर्पित मनोभाव को देखकर पार्टी ने इन्हें अब तक अनेक पदों पर जिम्मेदारी प्रदान की। अजय प्रताप सिंह ने प्रत्येक जिम्मेदारी का निर्वाहन अपनी पूर्ण ईमानदारी और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ किया हैं।

अजय प्रताप सिंह की निःश्वार्थ समर्पण भावना का परिणाम ही है कि आज मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा सीट पर जहां क्षेत्र के अधिकांश युवा इनको अपना नेता मान चुके हैं। वहीं क्षेत्र के बुजुर्ग, महिलाएं सभी नागरिक इनको अपने प्रतिनिधि के तौर पर आशीर्वाद देने के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं।

ठाकुर अजय प्रताप सिंह जैसे युवा , भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक उम्मीद  ( Thakur Ajay Pratap Singh Thkurdwara seat )

Thakur Ajay Pratap Singh thakurdwara seat 26
ठाकुर अजय प्रताप सिंह ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट

 

भारत में वर्तमान में युवा जनसंख्या सर्वाधिक है या कहे कि भारत एक युवा देश है। अतः यह आवश्यक भी है कि भारत में ज्यादा से ज्यादा युवा प्रतिनिधियों का चयन किया जाए। जिससे यह भारतीय युवाओं को एक नई दिशा प्रदान कर उनके व्यक्तित्व विकास में तो सहायता प्रदान करेंगे ही साथ ही युवा शक्ति को एक सकारात्मक दिशा में परिवर्तित कर समाज हित और देश के विकास में भी लगा सकते हैं।

ठाकुरद्वारा में जमीनी स्तर और सोशल मीडिया में युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है ठाकुर अजय प्रताप सिंह

यह कहा भी जाता है कि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है। ठाकुरद्वारा के युवाओं ने सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों की सहायता से ठाकुर अजय प्रताप सिंह का नाम 2022 की विधानसभा चुनाव के लिए आगे बढ़ा रहे हैं।

वर्तमान ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था के युग में यह आवश्यक है कि हमारे जनप्रतिनिधियों में अधिक से अधिक युवा और शिक्षित उम्मीदवार भागीदार बने। जो विश्व में भारत का प्रतिनिधित्व कर सके तथा भारत के समाज को समावेशी विकास प्रदान कर सकें।

Hkt Team और ठकुर अजय प्रताप सिंह के बीच चर्चा का कुछ अंश 

 

Hkt Team – आमतौर पर समाज में एक ऐसे युवा जो अच्छी पैकेज में जॉब करता हो उसका समाज सेवा में आना सबको सहजता से स्वीकार नहीं हो पाता है।  ऐसे में जब आप ने नौकरी छोड़ने का निर्णय लिया तो आपके परिवार ने इसका विरोध नहीं किया ?

अजय प्रताप सिंह – नहीं विरोध तो नहीं किया परंतु वह थोड़े डरे हुए जरूर थे। जब एक मध्यवर्गीय परिवार का कोई सदस्य इतनी अच्छी नौकरी छोड़कर समाज हित का निर्णय लेता हैं। तो उसके परिवार को थोड़ा संशय जरूर होता है परंतु मैंने बचपन से ही आर एस एस ( RSS ) की शाखाओं में जाकर अपने जीवन में अनुशासन को समाहित किया तथा वहां पर सीखा की मातृभूमि से प्रेम सभी संबंधों से ऊपर होता है।

Hkt Team – यह निर्णय अचानक लिया गया था या एक योजना के तहत सही समय आने पर लिया गया गया था।

अजय प्रताप सिंह – नहीं इसको अचानक तो नहीं कह सकते क्योंकि जैसे कि मैंने ऊपर बताया यह सब आरएसएस की शाखाओं और स्कूल से ही कहीं ना कहीं दिमाग में उपस्थित था। परंतु जब देश के कर्मठ और ईमानदार प्रधानमंत्री श्री मोदी जी को उम्मीदवार घोषित किया गया। तब महसूस हुआ कि अब सही समय है कि भारत में जाकर समाज हित और देश हित में अपना कुछ योगदान दिया जाए, क्योंकि जब आपको नेतृत्व करने वाला एक ईमानदार व्यक्ति होता है। तो जनता में भी समाज हित की भावना जागृत होती ही है।

Hkt Team – अभी उत्तर प्रदेश में या कहे कि आपकी विधानसभा सीट ठाकुरद्वारा में ऐसी क्या समस्या है। जिसका समाधान आप देखना चाहते है ।

अजय प्रताप सिंह – पिछली दो योजनाओं से विधायक सपा के होने के कारण अधिकारी अभी पूरी तरह से सही कार्य नही कर रहे हैं।  जिसमें राशन प्रणाली व्यवस्था, धान की तोल में हो रही किसान भाइयों को दिक़्क़त , सम्पूर्ण ठाकुरद्वारा क्षेत्र का सौन्दर्यीयकरण आदि  प्रमुख रूप से है!

पश्चिम उत्तर प्रदेश में चोरी डकैती दंगा फसाद की समस्या पहले अत्यधिक मौजूद थी । किसी भी देश ,प्रदेश , या समाज के विकास के लिए सबसे पहला चरण यह होता है कि वहां पर समाजिक शांति स्थापित की जाए। मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में सबसे पहला काम उत्तर प्रदेश में यही किया गया है। यहां पर समाजिक शांति स्थापित करने में सफलता प्राप्त की गई है। अब आगे का चरण यह होगा कि उत्तर प्रदेश को विकास की ओर बढ़ाकर देश के विकसित राज्यों में स्थान दिया जाए। जिससे खुद ही ठाकुरद्वारा भी विकास की और अग्रसर होगा ।

Thakur Ajay Pratap Singh thakurdwara seat 26
ठाकुर अजय प्रताप सिंह ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट

HKT TEAM – देश , प्रदेश के विकास के लिए वर्तमान में आपके अनुसार क्या आवश्यक हैं।

अजय प्रताप सिंह – इसके लिए आवश्यक है कि वर्तमान युवाओं की शक्ति और ऊर्जा को एक दिशा में मोड़ कर उनका समाज हित और देश हित में प्रयोग किया जाए। इसके लिए ऐसा उम्मीदवार जरुरी है जिसको युवा अपने में से एक समझे । और जिसके साथ आसानी से जुड़ सके। देश हित के लिए युवाओ का साथ और बड़ो का आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ना होगा। समाज के लिए समर्पित , शिक्षित युवा वर्ग का निर्माण करने के लिए यह अतिआवश्यक है कि जनप्रतिनिधि में भी ये गुण अवश्य हो। युवा वर्ग अपने जनप्रतिनिधि को बहुत हद तक अनुसरण करती है। जिस प्रकार ईमानदार और कर्मठ प्रधानमंत्री मोदी जी के आने के बाद आप खुद समाज में परिवर्तन देख सकते है। ऐसा ही समर्पण जनप्रतिनिधि में होना जरुरी है।

 

इस प्रकार अजय प्रताप सिंह की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा , उनके आरएसएस के प्रति बचपन से ही लगाव , देश के प्रति समर्पण भाव , समाज के प्रति संवेदनशीलता का भाव उनको सभी उम्मीदवारों से अलग पंक्ति में खड़ा करता है।

 

अगर जमीन पर विश्लेषण करें तो ठाकुर अजय प्रताप सिंह भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मजबूत दावेदारी करते नज़र आ रहे हैं। ठाकुर अजय प्रताप सिंह संघ के करीबी तो हैं ही साथ ही जनता के बीच उनके उदार , सादगी और सहयोगी भाव की भी काफ़ी चर्चा होती हैं। किसी भी पार्टी को शिक्षित , ईमानदार और जनता के बीच मे जनसेवक की छवि रखने वाले उम्मीदवार की आवश्यकता होती है। ये सभी विशेषताए ठाकुर खुद में समाहित तो किअए हुए है ही साथ ही पिछले कुछ वर्षों से अपनी मेहनत से उन्होंने जनता की बीच मजबूत पकड़ भी बनाई हैं।

 

READ ALSO –

सुशासन क्या होता है / What is Good Governance in Hindi / Issues of Good Governance in Hindi

 इब्राहिमपुर ग्राम पंचायत विकास के क्षेत्र में मॉडल गाँव । पंचायती राज व्यवस्था | Panchayati Raj System in Hindi | Panchayati Raj Model Village

समाज की विकृत मानसिकता के कारण लड़की की स्कूटी का नंबर ही बना सर दर्द | Delhi Girl Can’t Ride Her New Scooty As The Number Plate Has SEX

Facebook