वाहन पंजीकरण की नई भारत सीरीज ” BH ” | New Bharat Series ” BH ” for Vehicle Registration

 

 

Bharat Series ” BH “

अभी किसी भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के अंदर अगर आप कोई गाड़ी खरीदते हैं, तो उस गाड़ी को आप स्थाई तौर पर उसी राज्य के अंदर रख सकते हैं। अगर आप किसी दूसरे राज्य में चार या पांच साल के लिए या स्थाई तौर पर शिफ्ट होते हैं तो आपको अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन उस राज्य के हिसाब से कराना पड़ता है, जिसको लेकर बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

लेकिन भारत सरकार के द्वारा हाल ही में वाहन पंजीकरण के लिए नयी भारत सीरीज ” BH Series ” की शुरुआत की गयी है, जिसके तहत आप अपनी गाड़ी को भारत में कहीं भी चला सकते हैं। हालांकि आप अभी भी पूरे देश में गाड़ी तो चला सकते हैं लेकिन जब आप कहीं दूसरी राज्य में शिफ्ट हो रहे होते हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन बदलने की आवश्यकता पड़ती है जबकि इस नयी भारत सीरीज ” BH Series ” में आपको किसी रजिस्ट्रेशन बदलने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि यह वाहन पंजीकरण की नई भारत सीरीज ” BH Series ” क्या है ?  What is ” BH Series ” ?  Bharat Series Kya Hai ?  ” BH ”  Bharat Series kya hai ? ” BH ”  Bharat Series in Hindi ।

 

 

भारत सीरीज ” BH ” | New Bharat Series ” BH “

 

वर्तमान में अगर आप एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करते हैं या दूसरे राज्य में स्थाई या अस्थाई तौर पर चले जाते हैं, तो आपको अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी हर बार या एक बार बदलना पड़ता है अथवा  ट्रांसफर करना पड़ता है।

अर्थात अगर आप किसी एक राज्य से दूसरे राज्य में स्थाई और अस्थाई तौर पर शिफ्ट होते है तो आपको उस राज्य का रजिस्ट्रेशन कराना होता है। इन सभी दिक्कतों एवं परेशानियों को दूर करने के लिए भारत सरकार ने भारत सीरीज (Bharat Series) या BH Series लागू करी है, जिसके तहत आप अपनी गाड़ी को कहीं भी कितने भी दिन के लिए दूसरी जगह ले जा सकते हैं / रख सकते हैं। जिसमें आपको कोई भी रजिस्ट्रेशन बदलने की आवश्यकता नहीं है और यह सारी चीजें केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी की गई है।

 

 

वर्तमान में वाहन पंजीकरण की परेशानियां | Vehicle Registration problems at present

 

 

हमारे देश में गाड़ियों के लिए जो कानून है ” मोटर व्हीकल एक्ट 1988 “ जिसके तहत सेक्शन 47 में कहा गया है कि अगर आप किसी दूसरे राज्य में अपनी गाड़ी ले जाते हैं तो दूसरे राज्य में आप अपनी गाड़ी अधिकतम 1 साल के लिए रख सकते हैं। उसके बाद आपको उस राज्य का रजिस्ट्रेशन लेना पड़ेगा जिसके लिए बहुत लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।

इस पूरी प्रक्रिया में आपको ” नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) एनओसी ” उस राज्य से लेनी पड़ेगी जिस राज्य में हमारी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन है। और जिस राज्य में आप शिफ्ट हो रहे हैं उस राज्य को रोड टैक्स जमा कराना होगा।

अभी जब आप गाड़ी लेते हैं तो रोड टैक्स 15 साल के लिए जमा होता है अर्थात अलग-अलग राज्य के हिसाब से अलग-अलग टैक्स होता है। इसलिए 15 वर्ष के लिए आप अपना टैक्स पेमेंट कर देते हैं। इसमें अगर जैसे 5 साल आप किसी दूसरे राज्य में गाड़ी चला चुके हैं और फिर आप दूसरे राज्य में शिफ्ट हो जाते हैं तो आपको उन 10 सालों का रोड टैक्स जिस राज्य में आप शिफ्ट हो रहे है वहाँ जमा करना पड़ेगा।

और एक समस्या इसमें यह भी है कि जब आप अगले 10 वर्षों का पेमेंट कर रहे हैं तो आपको यह दिखाना पड़ेगा की जिस राज्य में आप 5 वर्ष रहे हैं तो आपने बचे बाकी 10 वर्ष का पेमेंट वहां से वापस लिया या नहीं। क्योंकि आपने उस राज्य में 15 वर्ष का रोड टैक्स जमा किया है और आप उस राज्य से 5 वर्ष बाद कही दूसरे राज्य में शिफ्ट हो गए।

यह प्रक्रिया बहुत कठिन है जिसमें हम सभी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। और इसी को देखते हुए भारत सरकार ने भारत सीरीज (Bharat Series) या BH Series लॉन्च किया है।

 

 

 

भारत सीरीज (Bharat Series) या ” BH ” Series कौन ले सकता है ? Who can take Bharat Series or ” BH ” Series ?

 

 

अलग-अलग राज्यों का अपने हिसाब से रोड टैक्स में अलग-अलग प्रावधान है। भारत सीरीज Bharat Series ” BH “ पूरे देश के लिए केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई है, जिसके तहत इसमें लागू हुआ रोड टैक्स पुरे देश में एक ही होगा।

इसमें प्रावधान है कि :

  • अगर आपकी गाड़ी 10 लाख तक है, तो आपको 8% रोड टैक्स देना पड़ेगा।
  • अगर आपकी गाड़ी 10 से 20 लाख के बीच में तो आपको 10% रोड टैक्स देना पड़ेगा।
  • अगर आपकी गाड़ी २० लाख या उसके ऊपर की है तो आपको ब्लॉक 12% रोड टैक्स देना पड़ेगा।

यह रोड टैक्स पेट्रोल गाड़ी पर लागू है। यदि आपकी डीजल गाड़ी है, तो आपको 2% अधिक रोड टैक्स देना पड़ेगा और अगर आपकी गाड़ी इलेक्ट्रिक है तो इसमें आपको 2% कम रोड टैक्स पड़ेगा। आप एक साथ 14 साल का टैक्स इसमें जमा कर सकते हैं और 14 वर्ष बाद आपको प्रत्येक वर्ष आपको टैक्स जमा करना पड़ेगा।

 

 

भारत सीरीज (Bharat Series) या BH Series का प्रारूप | Format of Bharat Series or ” BH ” Series

 

 

भारत सीरीज Bharat Series ” BH “  का फॉर्मेट इस प्रकार होगा :

 

YY BH १३११ XX

इसमें YY का मतलब है साल (Year) अर्थात किस वर्ष आपने गाड़ी खरीदी है।

BH का अर्थ है भारत (Bharat) जोकि गाड़ी की सीरीज को दर्शाता है। अर्थात आपकी गाड़ी Bharat Series ” BH “ सीरीज की गाड़ी है जो पूरे देश में किसी भी राज्य में बिना रजिस्ट्रेशन बदले चल सकती है।

उसके बाद रेंडम नंबर जो कि जो प्रत्येक गाड़ी के रजिस्ट्रेशन / नंबर प्लेट में होते हैं। जिसमें 0000 से लेकर 9999  तक कोई भी अंक हो सकता है।

और XX जो alphabet को दर्शाता है जो कुछ भी हो सकते हैं।

पहले इस सीरीज को IN नाम दिया गया था पर बाद में इसको BH नाम से लॉन्च किया गया।

 

 

READ ALSO : e-Rupi क्या है ? What is e-Rupi ? e-Rupi kya hai ? e-Rupi in hindi | e-Rupi system | e-Rupi UPSC IN HINDI  

 

READ ALSO : उत्तराखंड भूकंप अलर्ट ऐप | Uttarakhand Earthquake Alert App for Android and IOS | Uttarakhand Bhookamp Alert App in Hindi

 

READ ALSO : भारत का पहला क्रिप्टोगैमिक उद्यान | India’s First Cryptogamic Garden

 

READ ALSO : LNG (Liquefied Natural Gas) | तरलीकृत प्राकृतिक गैस | द्रवित प्राकृतिक गैस

 

READ ALSO : Mukhyamantri Vatsalya Yojana in Hindi | मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना | Mukhyamantri Vatsalya Yojana

 

READ ALSO : UTTARAKHAND LAND LAW | उत्तराखंड भू – कानून | LAND LAW OF UTTARAKHAND

 

READ ALSO : मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना । MUKHYAMANTRI ABHYUDAY YOJANA IN HINDI

 

 

FACEBOOK

KOO APP

INSTAGRAM 

PINTEREST

TWITTER 

 

 

SEARCH TERMS : What is ” BH Series ” ?  Bharat Series Kya Hai ?  ” BH ”  Bharat Series kya hai ? ” BH ”  Bharat Series in Hindi । BH SERIES