UPSC IAS (Mains) 2020 Hindi Literature (Paper -1 ) Exam Question Paper in Hindi | यूपीएससी आईएएस 2020 (मुख्य परीक्षा) हिंदी साहित्य पेपर -1 | Hindi Literature Previous Year Question Paper 2020
UPSC IAS (Mains) 2020 Hindi Literature (Paper – 1 ) Exam Question Paper
Hindi Literature Previous Year Question Paper 2020
2020
Section A
Q1. निम्नलिखित प्रत्येक पर लगभग 150 शब्दों में टिप्पणियाँ लिखिए: 10 × 5 = 50
(a) अपभ्रंश और प्रारम्भिक हिन्दी के व्याकरणिक स्वरूप में प्रमुख अंतर
(b)खड़ी बोली के विकास में संत साहित्य की भूमिका
(c) तकनीक की भाषा के रूप में हिन्दी का विकास
- हिन्दी के स्वरूप निर्धारण में भारतेन्दु युग का योगदान
(e). देवनागरी लिपि का मानक स्वरूप
Q2. (a) मानक हिन्दी की व्याकरणिक विशेषताएँ बताइए ।
(b). स्वातन्त्र्योत्तर भारत की संवादी भाषा के रूप में हिन्दी के प्रयोग की चुनौतिया स्पष्ट कीजिए ।
(c) सूफ़ी कवियों द्वारा प्रयुक्त अवधी के स्वरूप पर विचार कीजिए ।
Q3. (a) उन्नीसवीं शताब्दी में खड़ी बोली की प्रतिष्ठा के प्रमुख कारण क्या थे ? स्पष्ट की।
(b) भारतीय संघ की राजभाषा के रूप में हिन्दी के प्रयोग की प्रमुख चुनौतियों क कीजिए (c) खुसरो द्वारा प्रयुक्त खड़ी बोली के स्वरूप का विवेचन कीजिए ।
Q4. (a) स्वाधीनता आंदोलन के दौरान हिन्दी के प्रचार-प्रसार में अहिन्दी भाषी व्यक्तित्वों के योगदान की चर्चा कीजिए । 20
(b) ब्रज और खड़ी बोली का अन्तःसंबंध बताइए ।
(c) ज्ञान-विज्ञान की हिन्दी के विकास में पारिभाषिक शब्दावली क्यों आवश्यक है ? समझाइए ।
Section B
Q5. निम्नलिखित प्रत्येक पर लगभग 150 शब्दों में टिप्पणियां लिखिए:
(a) हजारी प्रसाद द्विवेदी के साहित्य के इतिहास-लेखन की दृष्टि
(b) सिद्ध और नाथ साहित्य का परवर्ती हिन्दी साहित्य पर प्रभाव
(c) समकालीन चिंतकों की दृष्टि में कबीर का साहित्य
(d) भारतेन्दु के नाट्य-कर्म की लोकोन्मुखता
(e) डॉ. नगेन्द्र का हिन्दी आलोचना को योगदान
Q6. (a) प्रसाद के नाटकों में व्यक्त राष्ट्रीय सांस्कृतिक चेतना को स्पष्ट कीजिए ।
(b) “भारतीय नवजागरण हिन्दी गद्य के विकास की आधार भूमि है।” इस कथन की समीक्षा कीजिए ।
(c) घनानंद की कविता में व्यक्त स्वानुभूति और स्वच्छंदता का विवेचन कीजिए ।
Q7. (a) भीष्म साहनी के उपन्यासों में निहित सामाजिक चेतना पर प्रकाश डालिए ।
(b) हिन्दी रंगमंच के विकास में मोहन राकेश का योगदान बताइए
(c)रामचन्द्र शुक्ल की आलोचना-दृष्टि पर स्वाधीनता आंदोलन के प्रभाव की चर्चा कीजिए
Q8. (a) कुबेरनाथ राय के ललित निबंधों के सांस्कृतिक पक्ष पर विचार कीजिए।
(b) कृष्णा सोबती के कहानी-लेखन में स्त्री-विमर्श का संदर्भ बताइए।
(c) हिन्दी की व्यावहारिक आलोचना का विवेचन कीजिए
ALSO READ -:
वैदिक काल में नारी शिक्षा की स्थिति। Women education status in Vedic Period in Hindi |
ऑनलाइन शिक्षा : फायदे और नुकसान । ONLINE EDUCATION : Advantages & Disadvantages ।
शिक्षा का महत्व | IMPORTANCE OF EDUCATION |
बुल्ली बाई एप क्या है? बुल्ली बाई एप। Bulli Bai App। Bulli Bai App in Hindi। Bulli Bai App Kya Hai?
BHITOLI (भिटौली) : एक परंपरा अपने परिवारजनों के इंतज़ार की | BHITOLI : A TRADITION OF UTTARAKHAND
उत्तराखंड का राज्य वृक्ष बुरांश | BURANSH ; STATE TREE OF UTTARAKHAND| FLOWERS OF BURANSH
चार धाम यात्रा | उत्तराखंड चार धाम | Char Dham Yatra in Hindi | Uttarakhand Char Dham Yatra in Hindi
UTTARAKHAND LAND LAW | उत्तराखंड भू कानून | LAND LAW OF UTTARAKHAND
Kaafal (काफल) : उत्तराखंड का दैवीय गुणों वाला फल।
उत्तराखंड का पारंपरिक लोकपर्व फूलदेई | PHOOL DEI ; A TRADITIONAL FESTIVAL OF UTTARAKHAND IN HINDI