नौकरी / व्यापार में सफ़ल होने के लिए जरूरी गुण / सफल पेशेवर के गुण /Important Qualities Of A Professional Person in Hindi

Important Qualities Of A Professional Person

 

वर्तमान में प्रतिस्पर्धा के दौर में प्रत्येक क्षेत्र में अयोग्य व्यक्तियों में से योग्य चुनने की प्रतिस्पर्धा नहीं है बल्कि आज का समय योग्य व्यक्तियों में से अधिक योग्य चुनने की परंपरा पर आधारित हैं। इसी प्रकार नौकरी हो या व्यापार वही व्यक्ति (Important Qualities Of A Professional Person) लंबे समय तक आगे बढ़ सकता है।

ऐसे ही कुछ गुणों के बारे में चर्चा की गई है जो प्रत्येक पेशेवर या व्यापार करने वाली व्यक्ति ( Important Qualities Of A Professional Person) के लिए आवश्यक है ।

 

1. ज्ञान को बढ़ाते रहना:

 

नौकरी हो या चाहे व्यापार हो आज के युग में यह आवश्यक हो गया है कि हम दिन प्रतिदिन अपने ज्ञान की बढ़ोतरी करते रहे क्योंकि आज के सूचना प्रौद्योगिकी के दौर में ज्ञान और सूचनाओं का प्रसार बड़ी मात्रा में हो रहा है ।

नौकरी और व्यापार में नई-नई तकनीकों का निर्माण तथा प्रयोग बड़े स्तर पर होने लगा है।  जिससे एक सफल पेशेवर या व्यापारी के लिए आवश्यक है कि वह आने वाली नई तकनीकों पर नजर रखें तथा उन्हें सीखकर अपने कार्य में प्रयोग करें।

 

2. कौशल विकास (Important Qualities Of A Professional Person):

 

कौशल विकास पर सरकार भी अत्यंत ध्यान दे रही है क्योंकि कुछ वर्षों से यह बात उठती आई है कि भारत के युवाओं के पास डिग्री तो है परंतु कार्य करने के लिए पर्याप्त कौशल नहीं है । इसलिए सरकार ने भी कौशल विकास के लिए अनेक योजनाएं चला रखी है ।

अतः आज की प्रतिस्पर्धी दौर में यह आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने कौशल में बढ़ोतरी करता जाए। एक सफल पेशेवर और व्यापारी के लिए आवश्यक है कि उसे नए-नए कौशल सीखने की इच्छा हो, जिज्ञासा हो । जिससे वह वर्तमान में अधिक  कौशल सीखकर अपने कैरियर को एक नई ऊंचाई दे सके तथा व्यापार में भी अब अनेक कौशल आधारित ज्ञान की आवश्यकता महसूस होने लगी है। जब से सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक अपने चरम पर पहुंच रही है अनेक तरह के नए कौशल की मांग भी बढ़ी है। जैसे कंटेंट राइटर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर,  ब्लॉक,  ग्राफिक डिजाइनर आदि ।

इसी तरह के अनेक कौशल सीखकर कोई भी व्यक्ति अपना करियर चमका सकता है।

 

3. कम्युनिकेशन कौशल ( Communication Skill ) को अच्छा करना :

 

कोई भी क्षेत्र हो उसमे अच्छे से कार्य करने के लिए कम्युनिकेशन स्किल का अच्छा होना अत्यंत आवश्यक है। कोई कंपनी हो या व्यापार हो उसमें ऐसे व्यक्तियों को ही महत्त्व दिया जाता  है। जो अपनी बात अच्छे से रख सके , दूसरों को अपनी बात अच्छे से समझा सके । अतः यह आवश्यक है कि आज के दौर में सफल कैरियर बनाने के लिए कम्युनिकेशन या बातचीत से सम्बंधित  कौशल अच्छा होना आवश्यक है। अतः इसके लिए दिन प्रतिदिन काम करते रहे और अपनी कम्युनिकेशन स्किल को विकसित करते रहे।

अगर आपके पास ज्ञान है परंतु उसे रखने का तरीका नहीं मालूम है तो आपका ज्ञान आपके कैरियर में ज्यादा सहायता नहीं कर पाएगा। अतः यह आवश्यक है कि दिन-प्रतिदिन अपने कम्युनिकेशन कौशल पर काम करते रहे।

 

4. नेतृत्व क्षमता का विकास ( Important Qualities Of A Professional Person):

 

नेतृत्व क्षमता एक ऐसा गुण है जो प्रत्येक कंपनी अपने कर्मचारियों में देखना चाहती है। कंपनी को मालूम है कि अगर किसी  कर्मचारी में नेतृत्व क्षमता का अभाव होगा तो वह कंपनी के लिए एक अच्छे स्तर पर फायदेमंद नहीं होगा । अतः जब भी कोई कंपनी इंटरव्यू लेती है तो वह  नेतृत्व क्षमता को परखने का प्रयास करती है । अतः यह आवश्यक है कि आपमें  नेतृत्व क्षमता हो । यह ऐसा गुण है जो खुद ही विकसित किया जा सकता है। अगर आप  एक अच्छे नेतृत्व करने की क्षमता रखते है। तो आप किसी भी क्षेत्र में पिछड़ेंगे नहीं चाहे वह क्षेत्र नौकरी का हो , व्यापार का हो,  या फिर सामाजिक कार्यों से संबंधित क्षेत्र हो । प्रत्येक क्षेत्र में एक अच्छे नेतृत्वकर्ता  कि बहुत ज्यादा मांग होती है तथा जिस व्यक्ति में एक अच्छी नेतृत्व क्षमता होती है वह किसी भी क्षेत्र में अपनी जगह बना ही लेता है।

 

5. निर्णय लेने की क्षमता :

 

निर्णय लेने की क्षमता का गुण भी कहीं ना कहीं कुछ स्तर पर नेतृत्व क्षमता से ही मेल खाता है। आज के टाइम में यह आवश्यक है कि आपकी निर्णय लेने की क्षमता बहुत अच्छी हो क्योंकि आज प्रतिस्पर्धी दौर और इस तेजी से बदलते दौर में यह बहुत आवश्यक हो गया है कि नौकरी हो या व्यापार आपको अनेक मुद्दों पर निर्णय बहुत जल्दी-जल्दी देने पड़ते हैं। अगर आप में यह क्षमता नहीं होगी तो आप निश्चित तौर पर पिछड़ जाओगे । हमने भी अपनी नौकरी के दौर में यह अनुभव किया था जो व्यक्ति अनुभव में आगे था परंतु सही समय पर सही निर्णय लेने की क्षमता नहीं रखता था । वह अपने करियर में कही न कही पिछड़ा हुआ था ।

वह व्यक्ति जो ज्ञान के साथ साथ  निर्णय लेने की क्षमता रखता था वह अत्यंत तीव्रता से आगे बढ़ रहा था। अतः आज के प्रतिस्पर्धी दौर में निर्णय लेने की क्षमता अत्यंत आवश्यक है।

 

6.  कुछ नया सीखते रहने की इच्छा :

 

जिज्ञासु व्यक्ति प्रत्येक क्षेत्र में अपने कैरियर को ऊंचा उठाता जाता है क्योंकि उसमें दिन-प्रतिदिन कुछ नया सीखने की इच्छा होती है। जिससे वह अपने ज्ञान में बढ़ोतरी करता जाता है। आज के दौर में यह अत्यंत आवश्यक है कि हम खुद को एक दायरे में सीमित ना करें बल्कि अपने दायरे को बढ़ाते जाएं या कहें कि अपनी लकीर बड़ी करती रहें।

सूचना प्रौद्योगिकी तथा तकनीकी दौर में यह आवश्यक है कि व्यक्ति नए-नए कौशल और नई तकनीकों का ज्ञान अर्जित करता रहे क्योंकि आज के दौर में कंपनियों / व्यापार में यह  देखने को मिला है कि अगर वह समय के साथ खुद में बदलाव नहीं करते  है तो  नष्ट हो जाते हैं या पिछड़ जाते है ।

जैसे पहले सभी व्यापार  / नौकरी अधिकतर ऑफलाइन मोड में हुआ करती थी परंतु अब अनेक व्यापार और नौकरियां ऑनलाइन मोड में होने लगी है। जिसके लिए यह आवश्यक है कि आपको ऑनलाइन से संबंधित तकनीकों का ज्ञान हो और उनका प्रयोग सही से कर सकें । जो व्यक्ति कुछ नया सीखने  की इच्छा रखेगा वही आगे भविष्य में सफल हो पाएगा।

 

7.  नए-नए व्यक्तियों से जानकारी बढ़ाए :

 

जिस प्रकार आंतरिक तौर पर अपना दायरा बढ़ाना आवश्यक होता है उसी प्रकार आज के समय में बाहरी तौर पर भी अपने दायरे को सीमित ना रखा जाए । आप बाहर की दुनिया में कार्य करने निकलते हैं तो यह आवश्यक हो जाता है कि आप बाहर अधिक से अधिक व्यक्तियों से अपने संबंध स्थापित करें तथा जिस क्षेत्र में आप कार्य करते हैं । वह चाहे कोई भी क्षेत्रों हो जैसे मैकेनिकल क्षेत्र,  सिविल इंजीनियरिंग , फार्मा कंपनी ,  तकनीकी क्षेत्र , पब्लिकेशन , लेखन आदि  क्षेत्र कोई भी हो ।  उस क्षेत्र में कार्यरत  अधिक से अधिक व्यक्तियों से अपनी जानकारी स्थापित करें।  अपने क्षेत्र के अनुभवी व्यक्तियों से मेलजोल बढ़ाने का प्रयास करें क्योंकि कहीं ना कहीं वह व्यक्ति आपके करियर में आपको सहायता प्रदान करेंगे।

Important Qualities Of A Professional Person

 

READ ALSO-   इच्छाशक्ति क्या हैं व इच्छाशक्ति कैसे बढ़ाए ? स्मार्ट व्यक्ति कैसे अपनी इच्छाशक्ति का कम प्रयोग करके सफ़ल होते हैं। WILL POWER IN HINDI – RESEARCHED BASED PRACTICAL TIPS

 

READ ALSO-  10 Habits Of Mentally Strong People In Hindi | मानसिक रूप से मजबूत व्यक्तियों की 10 पहचान |

 

FACEBOOK