UPSC IAS (Mains) 2022 History Optional (Paper -2 ) Exam Question Paper in Hindi |  यूपीएससी आईएएस 2022 (मुख्य परीक्षा) इतिहास वैकल्पिक पेपर -2   | History Optional Previous Year Question Paper-2  2022

History Optional Previous Year Question Paper-2  2022

 

खण्ड ‘A’

SECTION ‘A’

VOLTE 4G 1 67%

1. निम्नलिखित कथनों में से प्रत्येक का लगभग 150 शब्दों में समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए:

Critically examine the following statements in about 150 words each: 10×5-50

1. (a) प्लासी की लड़ाई (1757) एक झड़प थी जबकि बक्सर की लड़ाई (1764) एक असली युद्ध था ।

‘The Battle of Plassey (1757) was a skirmish while the Battle of Buxar (1764) was a real war’, 10

1.(b) “अमृतसर की सन्धि (1809) अपने तात्कालिक तथा संभावित प्रभावों के कारण महत्त्वपूर्ण थी। “The Treaty of Amritsar (1809) was significant for its immediate as well as potential effects’.

1. (c) ‘अकाल केवल अनाज की कमी ही नहीं बल्कि औपनिवेशिक आर्थिक नीतियों के प्रत्यक्ष परिणाम थे । ‘Famines were not just because of foodgrain scarcity, but were a direct result of colonial economic policies’. 10

1. (d) ‘बाहरी तत्त्वों की घुसपैठ जिन्हें संथाल दिकू कहते थे ने संथालों के ज्ञात संसार को पूरी तरह बर्बाद कर दिया तथा उन्हें अपना खोया क्षेत्र प्राप्त करने के लिये कार्यवाही करने पर मजबूर कर दिया । “Penetration of outsiders – called dikus by the Santhals – completely destroyed their familiar world, and forced them into action to take possession of their lost territory’. 10

1. (e) ‘सीमित दायरे के अन्दर भारतीय वैज्ञानिकों ने, औपनिवेशिक भारत में मूल वैज्ञानिक अनुसंधान जारी रखा।  “Within a limited scope the Indian Scientists could pursue original scientific research Aa colonial India’.

2.(a) व्याख्या कीजिए कि किस प्रकार स्थायी बंदोवस्त ने बगांल में एक संपत्ति नियम प्रारंभ किया तथा इसके क्या परिणाम थे ? Explain how the Permanent Settlement initiated a rule of property in Bengal and wha were its consequences? 20

2. (b) क्या पश्चिमी शिक्षा सांस्कृतिक जागृति की अग्रदूत थी या औपनिवेशिक प्रभुत्व का एक उपकरण था ? व्याख्या कीजिए । Was the Western education a harbinger of cultural awakening or an instrument of Colonial hegemony ? Discuss.

2.(c) क्या आप स्पष्ट कर सकते हैं कि कैसे, दीवानी प्राप्त करने के बाद, ईष्ट इंडिया कंपनी की सरकार ‘एक भारतीय शासक’ की तरह कार्य करती रही ? Can you explain how, after acquiring Diwani, the government of the East India Company functioned like ‘an Indian ruler’?

3.(a) क्या आप समझते हैं कि भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन एक ‘बहुवर्गीय आन्दोलन’ था जिसमें सभी वर्गों तथा स्तरों के साम्राज्यवाद विरोधी हितों का प्रतिनिधित्व था ? अपने उत्तर के समर्थन में कारण दरिए Do you think that the Indian National Movement was a ‘nxalti class movement’ which represented the anti-imperialist interests of all classes and strata? Give reasons in support of your answer.

20

3.(b) भारतीय समाज पर अंग्रेजी शासन का विभेदीय प्रभाव पड़ा । वर्णन कीजिए कि सन 1857 के विद्रोह का भारतीयों ने किन तरीकों से जवाब दिया ? The British rule had differential impact on the Indian Society. Describe in what ways, the Indians responded to the Revolt of 1857

3. (c) . विश्लेषण कीजिए कि क्रान्तिकारियों ने लोगों को किस प्रकार आत्म-विश्वास सिखाया तथा भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के सामाजिक आधार को व्यापक किया। Analyse how the revolutionaries taught people self confidence and widened the social base of the freedom movement. 10

आरंम्भिक राष्ट्रवादियों (नरमपंथियों) की नीतियों तथा कार्यक्रमों की व्याख्या कीजिए। ये किस सीमा तक लोगों की आकांक्षाओं की पूर्ति करने में सक्षम थे ? Dues the policies and programmes of the early nationalists (moderates). To what extent they were able to fulfil the aspirations of the people? 20

4. (b)  मैकमोहन लाइन पर विवाद के प्रकाश में, 1950 तथा 1960 के दशक में भारत-चीन सम्बन्धों का

विश्लेषण कीजिए । In the light of contentions over the McMahon Line, analyse the India-China relations in the 1950s and 1960s. 20

4. (c) उत्तर औपनिवेशिक भारत में लोकप्रिय आन्दोलनों ने पर्यावरणीय संकट की प्रकृति को समझने प्रकार हमारी सहायता की है ? How did the popular movements help us to understand the nature of environmental crisis in post-colonial India?10

खण्ड ‘B’

SECTION ‘B’

5. निम्नलिखित कथनों में से प्रत्येक का लगभग 150 शब्दों में समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए:

Critically examine the following statements in about 150 words each: 10×5=50

5. (a) ‘रूसो ने एक आशा प्रज्वलित की जो प्रबोधन की आत्मा बन गई। ‘Rousseau kindled a hope which became the spirit of the Enlightenment’

5.(b) . ‘फ्रांसिसी कानूनों का संहिताकरण, नेपोलियन की उपलब्धियों में सम्भवतः सबसे स्थायी था’ । “The codification of French Law was perhaps the most enduring of Napoleon’s achievements’. 10

5.(c) मार्क्सवाद के विचारों को लोकप्रिय बनाने में ऐंजेल्स ने मार्क्स से ज्यादा कार्य किया । Engels did much more than Marx himself to popularise the ideas of Marxism.

5. (d) यूरोप तथा अमेरिका में ‘गरजते बीस के दशक’ के अनेकों सकारात्मक बिन्दु थे । इसने महिलाओं को इन इलाकों में अपने उत्थान करने में सहायता की । ‘Roaring Twenties’ in Europe and America had many positive points. It helped women to uplift themselves in the region.

5. (e). ‘प्रथम सुधार अधिनियम (1832) ब्रिटेन के संवैधानिक विकास में महत्त्वपूर्ण स्थान रखता है’ । “The first Reformation Act (1832) occupies a significant place in the constitutional development of Britain’.

6. (a) ‘क्या आप सहमत है कि औद्योगिक क्रान्ति के आर्थिक प्रभावों के कारण जहाँ एक ओर धन और पूंजी में अत्यधिक वृद्धि हुआ वहीं दूसरी ओर आम जनता को स्थायी रूप से गरीब बना कर नीमा कर दिया गया ? स्पष्ट कीजिये । Do you agree that the economic effects of the Industrial Revolution were to add enormously to wealth and capital on the one hand and to degrade the masses to permanent poverty as the other? Elucidate.

6. (b) चर्चा कीजिए कि किस प्रकार फासीवाद, युद्ध पश्चात स्थिति के प्रति एक उत्तर था जो राजनीतिक अस्थिरता, विफल राष्ट्रवादी उम्मीदों तथा साम्यवाद के विस्तार के भय से पैदा हुई थी। Discuss how Fascism was a response to the post-war situation arising out of political instability, thwarted nationalist hopes and fears of the spread of communism?

6(c) क्या आपको लगता है कि अपनी मुक्ति तथा अपने देश के एकीकरण के लिये वियतनाम के लोगों ने 20वीं सदी का सबसे लम्बा तथा खूनी युद्ध लडा ? विश्लेषण कीजिए। Do you feel that the Vietnamese fought the 20th century’s longest and bloodiest war for their liberation and integration of their country? Analyse.

7.(a) क्या आप समझते हैं कि 1760 तथा 1770 के दशक के दौरान लंदन में शासन कौशल की कमी अमेरिकी क्रान्ति को शीघ्र घटित कराने में एक महत्त्वपूर्ण सहयोगी कारक थी ? विश्लेषण कीजिए । Do you understand that the lack of statesmanship in London during the 1760’s and the 1770’s was, an important contributory factor in precipitating the American Revolution. Analyse.

7.(b) व्याख्या कीजिए कि किस प्रकार मिखाइल गोर्बाचेव द्वारा अपनाई गई नीतियाँ सोवियत संघ के विघटन के लिये उत्तरदायी थीं ?  Discuss, how the policies adopted by Mikhail Gorbachev were responsible for the disintegration of the USSR ?

7.(c) 1945 में जापानी प्रभुत्व से मुक्त होने के बाद मलाया के साथ क्या हुआ ? व्याख्या कीजिए। What happened to Malaya after it was liberated from Japanese occupation in 1945 ?

8. (a) गुट निरपेक्ष आन्दोलन की शुरुआत का वर्णन कीजिये। क्यों छोटे राष्ट्र शक्तिशाली राष्ट्रों से अलग रहना चाहते थे ? Describe the launching of Non-Alignment Movement. Why the small nations wanted to remain aloof from the powerful nations?

8. (b) दक्षिण अफ्रीका में पृथक्कता की नीति क्यों लागू की गई ? इसकी मुख्य विशेषताएं क्या थीं ? Why was the apartheid policy introduced in South Africa? What were its main features?

8. (c) लैटिन अमेरिकी देशों ने सदियों की अधीनता तथा विदेशी हस्तक्षेप से किस हद तक पार पाया ? How far did Latin American countries overcome centuries of subjugation and foreign intervention ?

History Optional Previous Year Question Paper-2  2022

 

 

 

ALSO READ -:

UPSC IAS (Mains) 2015 Hindi Literature  (Paper -1 ) Exam Question Paper in Hindi |  यूपीएससी आईएएस 2015 (मुख्य परीक्षा) हिंदी साहित्य पेपर -1    

UPSC IAS (Mains) 2013 General Studies (Paper – 4) Exam Question Paper in Hindi |  यूपीएससी आईएएस 2013 (मुख्य परीक्षा) सामान्य अध्ययन पेपर – 4 

UPSC IAS Previous Year Mains Question Papers in Hindi | विगत वर्षो के यूपीएससी आईएएस मुख्य परीक्षा सामान्य अध्ययन पेपर

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ; स्वतंत्र भारत की तीसरी शिक्षा नीति | National Education Policy 2020 ( NEP 2020) in Hindi | NEP 2020 in Hindi

वैदिक काल में नारी शिक्षा की स्थिति। Women education status in Vedic Period in Hindi |

ऑनलाइन शिक्षा : फायदे और नुकसान । ONLINE EDUCATION : Advantages & Disadvantages ।

महिला सशक्तिकरण एवं महिला शिक्षा : बदलाव भी है जरूरी । WOMENS EMPOWERMENT and WOMENS EDUCATION IN HINDIIN HINDI : Change is also important ।

शिक्षा का महत्व | IMPORTANCE OF EDUCATION |

युवा भारत और शिक्षा । विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को इन अध्यापक की बात अवश्य सुननी चाहिए। YOUNG INDIA AND EDUCATION

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस। मातृभाषा और उसका महत्व। Importance Of INTERNATIONAL MOTHER LANGUAGE DAY IN HINDI

बुल्ली बाई एप क्या है? बुल्ली बाई एप। Bulli Bai App। Bulli Bai App in Hindi। Bulli Bai App Kya Hai?

मोबाइल फोन, डिजिटल उपकरणों को आप चला रहे है या आपको वह चला रहे है ? Are you running mobile phones, digital devices or are they running you ? डिजिटल उपवास | Digital Fast | Effects of Technology in Hindi

BHITOLI (भिटौली) : एक परंपरा अपने परिवारजनों के इंतज़ार की | BHITOLI : A TRADITION OF UTTARAKHAND 

उत्तराखंड का राज्य वृक्ष बुरांश | BURANSH ; STATE TREE OF UTTARAKHAND| FLOWERS OF BURANSH

चार धाम यात्रा | उत्तराखंड चार धाम | Char Dham Yatra in Hindi | Uttarakhand Char Dham Yatra in Hindi

UTTARAKHAND LAND LAW | उत्तराखंड भू  कानून | LAND LAW OF UTTARAKHAND

Kaafal (काफल) : उत्तराखंड का दैवीय गुणों वाला फल।

उत्तराखंड का पारंपरिक लोकपर्व  फूलदेई  | PHOOL DEI ; A TRADITIONAL FESTIVAL OF UTTARAKHAND IN HINDI

 

HKT BHARAT YOUTUBE CHANNEL

FACEBOOK

KOO APP

INSTAGRAM

TWITTER

PINTEREST