कोरोना वायरस : कोविड 19 महामारी न खुद डरे न दूसरों को डराए, जागरूक बने , सावधानी अपनाएं।

पूरा विश्व लगभग 1 साल से कोरोना वायरस : कोविड 19 महामारी से त्रस्त हैं। आज पूरे विश्व को समझदारी से निर्णय लेकर जीवन सुरक्षित करने की आवश्यकता हैं। ऐसे दौर में अफ़वाहों का बोलबाला भी उच्च स्तर पर होता हैं। अनेक ऐसी अफवाहों को हवा दी जाती है जो किसी न किसी रूप में समाज के लिए हानिकारक हो सकती है। कुछ अफवाहों की वजह से समाज में व्यक्तियों पर नकारात्मक प्रभाव होता हैं। जिससे व्यक्ति पर अनावश्यक मानसिक दबाव बनता हैं। महामारी के समय जहाँ एक ओर लोग महामारी के शिकार बनते है वही दूसरी ओर ऐसे घातक दौर में मानसिक दबाव भी जान के जोखिम का कारण बनता हैं।

खुद की जिम्मेदारी भी समझे

ऐसे समय में सरकार पर सब कुछ डाल देना कही से भी उचित नही हैं। इस समय प्रत्येक नागरिक को ऐसे व्यवहार करना होगा जैसे उसके कंधों पर पूरे देश की जिम्मेदारी हो। जनता ही देश की राजा होती है अतः एक राजा की तरह ही देश की रक्षा करने के बारे में सोचे भी। केवल बातों से ही देश का मालिक नहीं बनना चाहिए बल्कि व्यवहार भी एक मालिक की तरह ही होना चाहिए; जिसमे राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी का एहसास भी हो।

सभी से निवेदन है इस महामारी के दौर में एक तो कोई भी गलत संदेश न फैलाएं जैसे वीडियो, ऑडियो या लेख के द्वारा ही। एक भी गलत संदेश देश को भारी हानि दे सकता हैं। सरकार ने सभी नागरिकों से अपील भी की हैं। क्योंकि एक गलत संदेश समाज मे ऐसी स्थिति उत्पन्न कर सकता है जिससे लोगो को जान तक की हानि हो सकती हैं। अतः सरकार पर विश्वास रखते हुए, अपनी जिम्मेदारी समझते हुए खुद की रक्षा की जिम्मेदारी खुद ले।
कोरोना वायरस : कोविड 19 महामारी से न तो खुद डरे, न ही दूसरों को डराए बस सावधानी अपनाएं।

सामान्य बातों का ध्यान रखे

प्रत्येक व्यक्ति को अपना ध्यान खुद रखना होगा । कुछ जरूरी तरीके अपनाना बहुत जरूरी हैं।

० सबसे पहले तो ईश्वर पर विश्वास बनाएं रखे।
० सुबह शाम भाप (steam) अवश्य ले।
० योग प्राणायाम करते रहे।
० खाँसी या जुखाम होने पर चिकित्सक को अवश्य दिखाएं ।
० मास्क का प्रयोग अवश्य करें।
० भीड़ भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें।
० बिना किसी काम के अनावश्यक मत घूमे।

कुछ व्यक्ति अजीब तरह की बाते करते दिखाई दे जाएंगे जैसे कि वहाँ उतनी भीड़ हैं वहाँ कोरोना नहीं है क्या ?
हमे अच्छी बातों से कुछ सीखने का प्रयास करना चाहिए। न कि अगर कही कुछ गलत हो रहा है तो उसे देख कर गलत का ही समर्थन किया जाए।
ये एक ऐसी समस्या है जिसमें सरकार अकेली सब कुछ नही कर सकती हैं। एक जागरूक नागरिक की तरह ही व्यवहार करें। सरकार द्वारा निर्देशित सभी दिशा निर्देशों का पालन करें।

मरीज़ से सहानुभूति रखें

अगर कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आता भी है तो उससे सहानुभूति बनाये रखे । समाज मे एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति से अछूत की तरह व्यवहार किया जाता है जो कि एक गलत व्यवहार हैं। क्योंकि ये एक बीमारी है जो किसी को भी हो सकती हैं। ऐसी स्तिथि में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना अत्यंत आवश्यक हैं। पूरे समाज का कर्तव्य है कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति का हौसला बढ़ाया जाए।

FACEBOOK PAGE -HKT BHARAT के facebook page को like करे

कोरोना वायरस : कोविड 19 महामारी CORONA : COVID 19 EPIDEMIC

यह भी पढ़े -:

भारत का द्विहत्थी विद्यालय| INDIA’S ONLY AMBIDEXTROUS SCHOOL| AMBIDEXTROUS SCHOOL

UP पंचायत चुनाव 2021 : मतदान करने से पहले एक बार जरूर पढ़ें। IMPORTANCE OF VOTING IN HINDI