प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम-श्री) योजना | PM SHRI YOJNA IN HINDI | PM SHRI YOJNA UPSC IN HINDI

 

PM SHRI YOJNA UPSC IN HINDI

 

PM SHRI YOJNA IN HINDI

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जून में पीएम श्री योजना (PM SHRI YOJNA ) की घोषणा की थी, जिसके मुताबिक पीएम श्री स्कूलों के लिए नया इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की जगह पुराने सरकारी स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। इनका संचालन केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के दिशानिर्देशों पर होगा। केंद्र सरकार पीएम श्री स्कूलों पर लगने वाले खर्च को वहन करेगी जबकि, राज्य सरकार की योजना पर अमल और निगरानी करने की जिम्मेदारी होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 5 सितम्बर, सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर ” प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम-श्री) योजना ( PM SHRI YOJNA ) “ की घोषणा की। इसके तहत देश भर में 14,500 स्कूलों को विकसित व उन्नत किया जाएगा। प्रधानमंत्री जी ने कहा कि पीएम-श्री स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र तरीका होगा और इसमें नवीनतम तकनीक, स्मार्ट कक्षा, खेल और आधुनिक अवसंरचना पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। प्रधानमंत्री जी ने यह घोषणा ट्विटर के जरिए की।

” प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम-श्री) “ के तहत देश भर में 14,500 स्कूलों को विकसित व उन्नत किया जाएगा। ये सभी मॉडल स्कूल बनेंगे और इनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति की पूरी भावना समाहित होगी।

पीएम-श्री स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तन लाने वाला और समग्र तरीका होगा तथा इनमें खोज, उन्मुख और सीखने को केंद्र में रखकर शिक्षा प्रदान करने के तरीके पर जोर रहेगा।

 

पीएम-श्री स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की झलक | PM SHRI YOJNA IN HINDI

 

राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने शिक्षा क्षेत्र में व्यापक बदलाव किए हैं। इसलिए उम्मीद जताई गयी है कि पीएम-श्री स्कूल देशभर के लाखों छात्रों को फायदा पहुंचाएंगे। केंद्र प्रायोजित इस योजना का क्रियान्वयन केंद्र सरकार, राज्य, केंद्र शासित प्रदेश और स्थानीय निकाय के मौजूदा स्कूलों को विकसित करके किया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, पीएम-श्री स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी घटकों की झलक दिखेगी और ये अनुकरणीय स्कूलों की तरह काम करेंगे तथा आसपास के अन्य स्कूलों का मार्गदर्शन भी करेंगे।

इन स्कूलों का उद्देश्य न सिर्फ गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, अध्ययन और संज्ञानात्मक विकास होगा बल्कि 21वीं सदी के कौशल की जरूरतों के अनुरुप समग्र और पूर्ण विकसित नागरिकों का निर्माण करना भी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस पहल की यह कहते हुए सराहना की कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन और भारत को एक जीवंत ज्ञान समाज बनाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति की एक प्रयोगशाला, जिसमें 14,500 अनुकरणीय स्कूल अपने अनूठे अनुभवात्मक, समग्र, पूछताछ-संचालित और शिक्षार्थी-केंद्रित शिक्षाशास्त्र के साथ मानवतावादी दृष्टिकोण वाले अच्छे व्यक्तियों का निर्माण होगा जो 21 वीं सदी के कौशल के अनुरुप होगा। पीएम-श्री स्कूल क्षेत्र के अन्य स्कूलों को भी नेतृत्व प्रदान करेंगे ताकि अध्ययन का एक माहौल बने और शैक्षणिक नतीजों में सुधार हो।’

राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने पिछले कुछ सालों में शिक्षा क्षेत्र में काफी बदलाव किया है। पीएम श्री स्कूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति की भावना से पूरे भारत में लाखों छात्रों को लाभान्वित करेंगे। इन स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र तरीका होगा। इसके अलावा नई तकनीकों, स्मार्ट क्लास रूम, खेल और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी ध्यान दिया जाएगा।

इन स्कूलों में प्री प्राइमरी से 12वीं तक की पढ़ाई होगी। पीएम श्री में लागू किए जाने वाले एनईपी प्रावधानों में परीक्षा पास करने के बजाय हर कक्षा में नया सीखने पर ज्यादा फोकस होगा। इन स्कूलों में अत्याधुनिक लैब स्थापित की जाएंगी ताकि स्टूडेंट्स किताबी ज्ञान के अलावा प्रैक्टिकल से भी सीख सकें। ‌

 

-: ALSO READ :-

 

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ; स्वतंत्र भारत की तीसरी शिक्षा नीति | National Education Policy 2020 ( NEP 2020) in Hindi | NEP 2020 in Hindi

प्रधानमंत्री जनधन योजना | Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana ( PMJDY) Upsc In Hindi

प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना | PM-GatiShakti Yojna in Hindi | Masterplan of PM-GatiShakti Yojna in Hindi

गाँवो की महत्ता । Importance of villages in country development | गाँवो के विकास के बिना देश का विकास असंभव नज़र आता हैं।

वैदिक काल में नारी शिक्षा की स्थिति। Women education status in Vedic Period in Hindi |

Capacity Building Programme :- Online Education Initiative क्षमता संवर्धन कार्यक्रम :- ऑनलाइन शिक्षा में स्कूल बच्चों के द्वार-एक पहल |

ऑनलाइन शिक्षा : फायदे और नुकसान । ONLINE EDUCATION : Advantages ; Disadvantages ।

महिला सशक्तिकरण एवं महिला शिक्षा : बदलाव भी है जरूरी । WOMENS EMPOWERMENT and WOMENS EDUCATION IN HINDIIN HINDI : Change is also important ।

शिक्षा का महत्व | IMPORTANCE OF EDUCATION |

युवा भारत और शिक्षा । विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को इन अध्यापक की बात अवश्य सुननी चाहिए। YOUNG INDIA AND EDUCATION

भारतीय सेना के लिये नई रक्षा प्रणाली | New Defense System for Indian Army in Hindi

वाहन पंजीकरण की नई भारत सीरीज BH  | New Bharat Series BH for Vehicle Registration

Mukhyamantri Vatsalya Yojana in Hindi | मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना | Mukhyamantri Vatsalya Yojana

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना । MUKHYAMANTRI ABHYUDAY YOJANA IN HINDI

यूपी फ्री लैपटॉप योजना | UP Free Laptop Yojana | UP Free Laptop Scheme in Hindi

e-Rupi क्या है ? What is e-Rupi ? e-Rupi kya hai ? e-Rupi in hindi | e-Rupi system | e-Rupi UPSC IN HINDI 

उत्तराखंड भूकंप अलर्ट ऐप | Uttarakhand Earthquake Alert App for Android and IOS | Uttarakhand Bhookamp Alert App in Hindi

बुल्ली बाई एप क्या है? बुल्ली बाई एप। Bulli Bai App। Bulli Bai App in Hindi। Bulli Bai App Kya Hai?

 

HKT BHARAT YOUTUBE CHANNEL

FACEBOOK

KOO APP

INSTAGRAM

TWITTER

PINTEREST