कविता :- पिताजी तुम तो ईश्वर का उपहार | Poem On Father in Hindi

मेरे जीवन पिता मेरा संबल

पिता मेरा अभिमान है।

में हरियाली बहार,

फूलों जैसी खुशियों की बौछार,

सर पर विश्वास का साया हो,

पिताजी आप तो वृक्ष छायादार।

दायित्वों के प्रति तुम हो वफादार,

परिवार पर करते ढेर सारा प्यार,

सारे कष्टों को तुम पल में हर लेते,

पिताजी आप तो रघु का अवतार।

दया करुणा का असीम संचार,

तुमसे ही चलता पूरा परिवार,

संघर्ष ही तुम्हारी परिभाषा है,

पिताजी तुम ही मेरा पूरा संसार ।

मेरी सारी गलतियां माफ कर देते,

मेरी सारी बुराई तुम साफ कर देते,

क्रोध भी तुम्हारा प्रेम जैसा लगता,

रूठे कोई तो झठ मिलाप कर देते।

प्रेम रखते हो तुम दिल में बेशुमार,

तुमसे ही तो होता घर का उद्धार,

किस्मत से ही तुमको पाया है मैंने,

पिताजी तुम तो ईश्वर का उपहार।

 

Read Also -:

 

कविता : अगर ना होते। POEM : AGAR NA HOTE

जलते जंगल | Burning Forest in Uttarakhand | Poem on Forest Fire in Uttarakhand 

वायरल धावक प्रदीप मेहरा पर सभी युवाओ को प्रोत्साहित करने वाली पंक्तियाँ। MOTIVATIONAL POEM ON PRADEEP MEHRA : VIRAL BOY OF UTTARAKHAND।

Motivational Poem in Hindi | मोटिवेशनल कविता हिन्दी में 

माँ पर कविता / Poem on Mother in hindi

पिता पर कविता | POEM ON FATHER IN HINDI

 

HKT BHARAT YOUTUBE CHANNEL

FACEBOOK

KOO APP

INSTAGRAM

TWITTER

PINTEREST

HKT BHARAT YOUTUBE CHANNEL